बाराबंकी: 5 लाख देकर बसपा से लिया टिकट, जहां वोट नही वहां काम नही

बाराबंकी में एक ऐसे ही बसपा नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जो काम की माँग करने गए युवक से साफ कह रहे है कि 5 लाख रुपये देकर बसपा से डीडीसी का टिकट लिया है ।

2022 के विधानसभा चुनाव के लिए जहाँ सभी राजनैतिक दल एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है वहीं बसपा भी इस खेल में अपने आप को आगे दिखाने का भरसक प्रयास कर रही है। मगर उसका यह सपना शायद सपना ही रह जाये क्योंकि उनके नेता जनता से जिस प्रकार अभद्रता करते हुए पैसे का रौब झाड़ रहे है उससे तो यही लगता है ।

बाराबंकी में एक ऐसे ही बसपा नेता का वीडियो वायरल हो रहा है जो काम की माँग करने गए युवक से साफ कह रहे है कि 5 लाख रुपये देकर बसपा से डीडीसी का टिकट लिया है । जहाँ वोट नही मिला वहाँ काम नही ।

बाराबंकी की मसौली तृतीय से बसपा के जिला पंचायत सदस्य डॉ. उमाशरण वर्मा का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जो उनके लिए और उनकी पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है । इस वायरल वीडियो में जिला पंचायत सदस्य सीधा पार्टी पर आरोप लगा रहे है कि पाँच लाख रुपये देकर पार्टी से टिकट लाये है ।

संविधान में बाबा साहब और बाद में मान्यवर कांशीराम जी ने कहा था कि जो कौम बिक जाती है वह आगे नही बढ़ सकती तुम लोग चुनाव में बिक गए इस लिए जब तुमने वोट नही दिया तो काम माँगने का अधिकार खो दिया ।

बसपा नेता ने कहा कि 5 लाख देकर टिकट इस लिए पार्टी ने दिया था कि चमारों के वोट मिलेंगे मगर तुम लोग कहीं और ही बिक गए । यह सारी बाते किसी ने फोन पर रिकार्ड कर ली और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । बसपा ने ने इस दौरान काम माँगने वाले युवक के साथ अभद्रता करते हुए कहा कि मुझको संविधान न सिखाओ हमसे ज्यादा तुम्हे पता नही है ।

रिपोर्ट – योगेश यादव

Related Articles

Back to top button