आजमगढ़: उद्घाटन से पहले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस हुआ डैमेज

आजमगढ़ बारिश होने की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फट गया है। और उसका डिवाइडर भी फट गया हम देखने गए हैं तो यह सेहदा जंगल से उत्तर दिसा में पांडेपोखर चकबिजली गांव के पास एक्सप्रेस वे फटा है और इसमें यूपीडा के अधिकारी कर्मचारी मिट्टी डालकर के फटे हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को ढक दिए हैं।

आजमगढ़ बारिश होने की वजह से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे फट गया है। और उसका डिवाइडर भी फट गया हम देखने गए हैं तो यह सेहदा जंगल से उत्तर दिसा में पांडेपोखर चकबिजली गांव के पास एक्सप्रेस वे फटा है और इसमें यूपीडा के अधिकारी कर्मचारी मिट्टी डालकर के फटे हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को ढक दिए हैं।

समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य लालजीत क्रांतिकारी ने जब फावड़ा से मिट्टी हटा करके देखा तो वहां धशा है और उन्होंने बताया कि इस भ्रष्टाचार का सीधा सीधा आरोप यूपीडा के अधिकारियों और यूपी सरकार को मानता हूँ इस पूर्वांचल एक्सप्रेस वे में इतना भ्रष्टाचार हो रहा है कि अभी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पूरा बनकर तैयार हो नहीं पाया और तब तक इसका उद्घाटन करने माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी 15 तारीख को करने आने वाले थे। उसके पहले ही यह कई बार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे कई जगह खराब हो चुका है और कहीं डिवाइडर टूट जा रहा है। तो कहीं रोड फट जा रहा है।

इससे यह साबित हो रहा है। कि इसमें पूर्ण रूप से भ्रष्टाचार हो रहा है। और हम इस सरकार से मांग करते हैं कि यह भ्रष्टाचार बंद होना चाहिए यह गरीब किसान मजदूरों का पैसा है। अगर यह सरकार अच्छे से कार्य नहीं कर रही है जनता 2022 में इनको बहुत अच्छे ढंग से समझा कर के सत्ता से भगाने का काम करेगी।

रिपोर्ट-अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button