संभल: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं प्रवर्तन तथा चकबंदी वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक

आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं प्रवर्तन तथा चकबंदी वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कर करेत्तर के अंतर्गत वसूली को शत-प्रतिशत कराने को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं प्रवर्तन तथा चकबंदी वादों के निस्तारण की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें कर करेत्तर के अंतर्गत वसूली को शत-प्रतिशत कराने को लेकर संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया।

जैसे कि स्टाफ निबंधन, आबकारी विभाग,वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, विद्युत विभाग, नगरीय निकाय, मंडी समिति, राजस्व विभाग, इत्यादि को शत-प्रतिशत वसूली कराने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग से कहा कि वसूली को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा छापेमारी करे। साथ ही विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि चंदौसी डिवीजन पर तैनात जेई विजय यादव को तत्काल हटना सुनिश्चित करें ।

नगरीय निकायों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपनी आय के स्रोतों को बढ़ाएं एवं जनपद में नगर पालिकाओं में बढ़ रहे। अतिक्रमण को हटाना सूचित करें। वाणिज्य कर विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा वसूली कर राजस्व को बढ़ाएं। सभी तहसीलदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि 10 बड़े बकायेदारों से वसूली ना होने पर अमीनो पर कार्रवाई की जाए एवं उन्होंने कहा की बड़े बकायेदारों की पत्रावली अगली समीक्षा बैठक में साथ लाएं।

जिससे उनकी पत्रावली को विस्तार पूर्वक संज्ञान लिया जा सके। प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा बैठक करते समय जिला आबकारी विभाग को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि अवैध शराब एवं कच्ची शराब बनाने वालों को छापेमारी कर गिरफ्तार किया जाए। साथ ही शराब की दुकानों पर नियमित जांच स्टॉक रजिस्टर एवं रेट लिस्ट को देखें एवं शराब की दुकानों के आसपास संचालित कैंटीन को चेक किया जाए।

पॉलिथीन प्लास्टिक के गिलासों को छापेमारी कर जप्त किया जाए। परिवहन विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहनों को शत प्रतिशत चेकिंग किया जाए। सीट बेल्ट एवं दोपहिया वाहनों पर हेलमेट इत्यादि को देखा जाए। एवं नई सड़कों पर रिफ्लेक्टर एवं मार्किंग की जाए। जिससे दुर्घटना की आशंका नहीं हो साथ ही चालान ओवरलोड वाहन एवं डग्गामार वाहनों को चेक किया जाए। खाद्य विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि अपने कार्य क्षेत्र में रेगुलर छापेमारी कराना सुनिश्चित करें।

एवं शत प्रतिशत सैंपल कराएं जिससे कोई भी खाद्य पदार्थ मिलावट कर बिक्री ना कर सके। इसी उपरांत चकबंदी विभाग की समीक्षा बैठक की एवं चकबंदी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि चकबंदी राजस्व वादों का स्थलीय जांच कर निस्तारण करें। चकबंदी विभाग की शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं सख्त हिदायत देते हुए कहा कि अपने कार्य प्रणाली को सुधार लाएं।

जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर किसी भी ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की भूमि को अवैध रूप से किसी के नाम कर दिया है तो उसका 15 दिन के अंदर निस्तारण कर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराएं। नहीं तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी और साथ ही जो प्रकरण ग्राम पंचायत में निस्तारण किए जा सकते हैं।

उनका निस्तारण ग्राम पंचायत में जाकर किया जाए। किसी भी दशा में चकबंदी विभाग की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। अगर कोई शिकायत चकबंदी विभाग की आती है तो संज्ञान में ली जाएगी। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में 200 खेल के मैदान बनाने को लेकर भूमि को चिन्हित करें। और उन्होंने कहा कि प्रत्येक माह में एक भूमाफिया चयनित कर उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, सभी उप जिलाधिकारी, सभी तहसीलदार, परिवहन विभाग, आबकारी अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कलेक्ट्रेट के कर्मचारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button