आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस व आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अलर्ट

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्वातंत्रता दिवस व व आगामी त्योहारों के मद्देनजर नगर क्षेत्र में चेकिंग चलाई जा रही है।

स्वतंत्रा दिवस व आगामी त्योहारों को देखते हुए एलर्ट होकर पुलिस महकमा सक्रिय हो गया है। आजमगढ़ जिले की पुलिस ने नगर क्षेत्र के शहर कोतवाली से मार्च निकाला। इस दौरान नगर के कई प्रतिष्ठानों व वाहनों से चल रहे लोगो की चेकिंग की गयी।

पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में शहर के बैंको, मालों, व सर्राफा की कई दूकानों का निरीक्षण कर चेकिंग की गई। बैंको में बिना मास्क के कई उपभोक्ता पाये गये, जिन्हें मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया। वहीं दुकान, शॉपिंग मालों के मैनेजर को कड़ी फटकार लगाई।

पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि स्वातंत्रता दिवस व व आगामी त्योहारों के मद्देनजर नगर क्षेत्र में चेकिंग चलाई जा रही है।

स्वतंत्रता दिवस के 72 घंटे पहले पूरे जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया जायेगा। जिसमें सभी सार्वजनिक स्थानों, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, होटल, ढ़ाबों पर सघन चेकिंग की जायेगी और यह सुनिश्चित किया जायेगा कि कोई भी संदिग्ध जिले में न रहे।

Related Articles

Back to top button