मोहिनी चाय ग्रुप में हुआ करोड़ो रुपयों का घोटाला, छोटे भाई ने बड़े भाई पे लगाया घोटाले का आरोप
एफआईआर में आरोप लगाया है कि, आरोपियों ने कोरोना काल में राहत के नाम पर लिए गए अतिरिक्त लोन 2 करोड़ 40 लाख रुपए में घोटाला कर दिया।
देश की बड़ी चाय पत्ती बनाने वाली कंपनी मोहिनी चाय ग्रुप में अंदरूनी कलह आ गयी है। जिसके चलते अब दो भाई एक दूसरे पे घोटाले का आरोप लगा रहा है। जानकारी के मुताबिक कंपनी में करीब ढाई करोड़ रुपए का घोटाले का मामला सामना आ रहा है।
इसी घोटाले को लेकर कंपनी के निदेशक ने अपने बड़े भाई और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर समेत छह लोगों पर धोखाधड़ी, जालसाजी, गिरोह बंदी समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई है।
दिनेश चंद्र अग्रवाल ने अपने बड़े भाई रमेश चंद्र अग्रवाल पर आरोप लगाया है कि इन्होने कोरोना काल में राहत के नाम पर लिए गए अतिरिक्त लोन की रकम में घोटाला कर दिया। अब ये मामला थाने में जा पहुंचा है।
मोहिनी टी लीव्स प्राइवेट लिमिटेड में रमेश चंद्र अग्रवाल मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। रमेश के भाई दिनेश चंद्र और सुरेश चंद्र कंपनी में बतौर डायरेक्टर काम करते हैं। इस बीच दिनेश चंद्र अग्रवाल ने रमेश चंद्र अग्रवाल उनकी पत्नी बेटा बहू, प्रिया वर्मा और जावेद खान के खिलाफ कोतवाली थाने में केस दर्ज कराया है। एफआईआर में आरोप लगाया है कि, आरोपियों ने कोरोना काल में राहत के नाम पर लिए गए अतिरिक्त लोन 2 करोड़ 40 लाख रुपए में घोटाला कर दिया।
बैंक प्रबंधन पे भी मिलीभगत का आरोप
दिनेश चंद्र अग्रवाल ने साथ बैंक प्रबंधन पे भी मिलीभगत के आरोप लगाए है। दिनेश चंद्र अग्रवाल ने अपनी तहरीर में बताया है कि, 2 करोड़ 40 लाख रुपए का जो अतिरिक्त लोन लिया गया। उसमें 70 लाख रुपये निजी खाते में भी ट्रांसफर करा दिए गए। इसकी जानकारी बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को नहीं दी गई। कंपनी में दिनेश चंद्र अग्रवाल की 20 फसदी की हिस्सेदारी भी है। दिनेश चद्र अग्रवाल ने बैंक प्रबंधन पर भी गंभीर सवाल उठा दिए हैं, और मिलीभगत का आरोप भी मढ़ा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :