कानपुर: बीजेपी ने पिछड़ों के साथ किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया – राजपाल कश्यप
सपा के राष्ट्रिय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की जिम्मेदारी समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को सौंपी है।
प्रदेश में विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टियां अपने-अपने कामों में लग गयी है। मायावती की पार्टी बसपा 2007 की रणनीति को 2022 में आजमाने जा रही है। इसी को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के नाम पर ब्राह्मणों को रिझाने के प्रयास कर रही है। इसी कर्म पर चलते हुए अब सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रिय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने बसपा के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के जवाब में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की शुरुआत की है।
सपा के राष्ट्रिय अध्य्क्ष अखिलेश यादव ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन की जिम्मेदारी समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप को सौंपी है। प्रदेश के कानपुर जिले में शुरू हुए पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में पिछड़ा वर्ग के लोगों को बताया गया कि, किस तरह से बीजेपी ने उनसे जो वादा किया था, वह पूरा नहीं किया।
सपा ने पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में इस बात का आश्वासन दिया गया कि, सपा की सरकार आएगी तो पिछड़ों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजपाल कश्यप ने कहा कि, बीजेपी ने पिछड़ों की बदौलत पिछली बार सरकार बनाई थी। बीजेपी ने पिछड़ों के साथ किए गए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया।
सपा ने बीजेपी सरकार पे लगाए आरोप
सपा के द्वारा पिछड़ा वर्ग सम्मेलन में बीजेपी पे जमकर आरोप लगाया गया है। सम्मेलन में कहा गया कि सपा की सरकार थी, जब बीजेपी कहती थी की यादवों को एसडीएम बना दिया गया है। अब बीजेपी की सरकार है तो बीजेपी यह क्यों नहीं बताती कि कितने यादव को सपा सरकार में एसडीएम बनाया गया था। अब बीजेपी की सरकार है तो बीजेपी यह क्यों नहीं बताती कि कितने यादव को सपा सरकार में एसडीएम बनाया गया था।
राजपाल कश्यप ने कहा कि, पहले चरण में पूर्वांचल के 10 जिलों में पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया था, जिसका बढ़िया रिस्पॉन्स मिला है। सपा का पूर्व दस्यु सुन्दरी फूलन देवी के गांव में सम्मेलन होगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :