हरियाली तीज के दिन श्रंगार करते समय इन बातों का रखें खास ध्यान

हरियाली तीज दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत का एक प्रमुख त्योहार है। मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती और महादेव का मिलन हुआ था। 

हरियाली तीज दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत का एक प्रमुख त्योहार है। मान्यता है कि इसी दिन माता पार्वती और महादेव का मिलन हुआ था।  हिंदू मान्यता के अनुसार महिलाएं स्नान कर 16 श्रृंगार करके निर्जला व्रत रखती हैं। इस बार हरियाली तीज का त्योहार 11 अगस्त बुधवार के दिन मनाया जाएगा।

वहीं इस दिन हरे वस्त्र पहनना, हरी चुनरी के साथ हरा श्रृंगार करना और मेहंदी लगाना और झूला झूलने का भी चलन है। वैसे तो ज्यादातर जगहों पर सार्वजनिक रूप से सुहागिन महिलाएं झूला झूलती हैं। मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से विवाहित महिलाओं के पति को लंबी आयु मिलती है। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका श्रंगार करते समय खास ध्यान रखना चाहिए।

1.तीज के दिन हर महिला को हरे रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए।
2. हरियाली तीज के दिन हरे रंग की चूड़ियों को वैवाहिक जीवन की खुशहाली से जोड़कर देखा जाता है।
3. हरियाली तीज के दिन मेहंदी जरूर लगाएं।
4. हरियाली तीज के दिन बिंदी जरूर लगाएं।
5. सिंदूर को सुहाग का प्रतीक माना जाता है। हरियाली तीज के दिन मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करके अपने मांग में सिंदूर भरें।

Related Articles

Back to top button