यूपी : विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में 100 से ज्यादा जनसभाएं करेगी भाजपा

इस बार बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीटों को जीतने पे अपना ध्यान केंद्रित किये हुए है। इसी को लेकर पार्टी ने अपना रोड मैप तैयार कर लिया है।

यूपी में 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए सारी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। प्रदेश में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी भी अब जोर शोर से चुनावों की तैयारियों में लग गयी है। इस बार बीजेपी पिछली बार से ज्यादा सीटों को जीतने पे अपना ध्यान केंद्रित किये हुए है। इसी को लेकर पार्टी ने अपना रोड मैप तैयार कर लिया है। बीजेपी 26 जनवरी तक लगभग 100 कार्यक्रम कर जनता से सीधा संपर्क करेगी।

यही नहीं बीजेपी ने प्रदेश की हर विधानसभा में लोगों के साथ बैठकों का भी प्लान बनाया है। इसी क्रम में चलते हुए बीजेपी आज से 20 अगस्त तक सभी 403 विधानसभा सीटों में बैठक आयोजित करेगी। पार्टी सूबे में 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले 100 से अधिक कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

अगस्त में बूथ विजय अभियान की शुरुआत

23 अगस्त से बीजेपी प्रदेश भर में बूथ विजय अभियान की शुरुआत करेगी। 25 सितंबर को बीजेपी के संगठनात्मक मंडलों पर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। उसी दिन दीनदयाल उपाध्याय की जयंती भी मनाई जाएगी। 23 अगस्त के बाद शक्ति केंद्र प्रभारी और संयोजकों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष वर्चुअल माध्‍यम से संबोधित करेंगे। इसके साथ ही में प्रदेश के सभी जिलों कस्बों में ग्राम चौपाल, किसान चौपाल का आयोजन भी किया जाएगा।

कांग्रेस ने निकाला भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च

बीजेपी को देखके कांग्रेस ने भी चुनावों को लेकर तैयारियां शुरूकर दी है। अगस्त क्रांति दिवस के मौके पर कांग्रेस ने सोमवार को राज्य के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च निकाला। प्रदेश कांग्रेस मुख्‍यालय से जारी बयान के अनुसार पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूरे राज्य में ‘भाजपा गद्दी छोड़ो’ मार्च का आयोजन किया।

Related Articles

Back to top button