भदोही: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया रामपुर गंगा घाट का निरीक्षण
भदोही जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों के साथ रामपुर गंगा घाट का निरीक्षण किया है।
भदोही जिले में गंगा के जलस्तर में तेजी से हो रही बढ़ोतरी के मद्देनजर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों के साथ रामपुर गंगा घाट का निरीक्षण किया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों की हर संभव मदद की जाए और जिन लोगो के घरों में पानी पहुंच रहा है उन लोगों को बाढ़ राहत चौकियों पर शिफ्ट किया जाए।
आपको बता दें कि भदोही जनपद में गंगा खतरे के निशान के बिल्कुल करीब पहुंच गई हैं, जिस तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है अगर ऐसे ही जलस्तर बढ़ता रहा तो कुछ घंटों के बाद गंगा खतरे के निशान को पार कर जायेगी। रामपुर समेत कई क्षेत्रों में गंगा के बढ़ते जलस्तर की वजह से कई लोगों के घरों तक पानी पहुंच गया है।
घाट पर जो मंदिर और शवदाह गृह है वह पानी से पूरी तरह डूब चुके हैं और अब पानी रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगा है अगर जलस्तर थोड़ा सा अभी और बढ़ा तो बड़ी आबादी प्रभावित होगी ।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि हर घंटे जलस्तर पर वह स्वयं नजर रख रही है बाढ़ प्रभावित लोगों को बाढ़ राहत चौकियों में शिफ्ट किया जा रहा है अभी तक 50 लोगों को शिफ्ट किया जा चुका है साथ ही उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि खाद्य सामग्री और अन्य सुविधाएं हैं वह लोगों को दी जाए उन्होंने कहा कि प्रशासन गंगा के तटवर्ती इलाकों पर पैनी नजर रखे हुए हैं और जो प्रभावित लोग हैं उनकी हर संभव मदद की जाएगी।
Report- Arun Soni
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :