संभल: आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का भव्य आयोजन

उ0प्र0 शासन से प्राप्त दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी संजीव रंजन के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में विभिन्न कार्यक्रमो का भव्य आयोजन कर दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत,देशभक्ति गीत,काकोरी गीत,स्कूली बच्चों द्वारा गीत,भाषण आदि कार्यक्रम किया गया।

उ0प्र0 शासन से प्राप्त दिशा निर्देश पर जिलाधिकारी संजीव रंजन के कुशल निर्देशन/मार्गदर्शन में जनपद में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में विभिन्न कार्यक्रमो का भव्य आयोजन कर दीप प्रज्ज्वलन, स्वागत गीत,देशभक्ति गीत,काकोरी गीत,स्कूली बच्चों द्वारा गीत,भाषण आदि कार्यक्रम किया गया।

विकास खण्ड बहजोई में स्थित शहीद स्मारक को भव्य रूप एवं फूल मालाओं से सजाया गया जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सीडीओ, स्वतंत्र सेनानियों के परिजन एवं समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों ने शहीदो स्मारक पर श्रदांजलि दी लखनऊ में आयोजित काकोरी काण्ड कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एल0ई0डी0 के माध्यम से दिखाया गया इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जिलाधिकारी महोदय एवं पुलिस अधीक्षक तथा सीडीओ ने शहीद के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।

इस मौके पर जिलाधिकारी संजीव रंजन के साथ पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्ती, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव गोपाल, डिप्टी कलेक्टर शुभम श्रीवास्तव, सी0एम0ओ0 डॉक्टर अजय कुमार सक्सेना,परियोजना अधिकारी डी0आर0डी0ए0 रमेश चंद्र सहित अन्य अधिकारीगण तथा भारी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।

संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button