फिरोजाबाद: कांग्रेसियों ने सरकार के विरोध में की जमकर नारेबाजी

अगस्त क्रांति दिवस को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के ऊपर किया हमला। पैदल मार्च निकालते हुए पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि पर जताया विरोध।

अगस्त क्रांति दिवस को लेकर कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के ऊपर किया हमला। पैदल मार्च निकालते हुए पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि पर जताया विरोध। कांग्रेसियों ने सरकार के विरोध में की जमकर नारेबाजी।

फिरोजाबाद के टूंडला में सोमवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने अगस्त क्रांति को लेकर टूंडला में पैदल मार्च किया। इस दौरान कांग्रेसियों ने पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि का विरोध करते हुए मोटरसाइकिल को बैलगाड़ी में रखकर पदयात्रा निकाली।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से कहा था कि अंग्रेजों भारत छोड़ो और आज कांग्रेस यह मांग करती है कि भाजपा गद्दी छोड़ो क्योंकि भाजपा सरकार में आम आदमी महंगाई से त्रस्त है। किसान परेशान है, युवा बेरोजगार है। ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं है। इस दौरान कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी भी की।

रिपोर्ट-बृजेश सिंह राठौर

Related Articles

Back to top button