मंगलवार के दिन हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए जरूर करें ये उपाय
मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित होता है। इस दिन भक्त विधि- विधान से हनुमानजी की पूजा करते हैं। वहीं कुछ लोग व्रत रखते हैं।
मंगलवार का दिन हनुमानजी को समर्पित होता है। इस दिन भक्त विधि- विधान से हनुमानजी की पूजा करते हैं। वहीं कुछ लोग व्रत रखते हैं। हनुमान जी अपने भक्तों के सभी कष्टों को हर लेते हैं, इसलिए उन्हें संकंटमोचन के नाम से भी जाना जाता है। ऐसी मान्यता है कि शनिवार और मंगलवार को पीपल के पेड़ की पूजा करने से आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है। आज हम कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिनको करने से हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं।
1. हर रोज सोने से पहले हनुमान जी के सामने सरसों का तेल में दीपक जलाएं और फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें। ऐसा करने से आपकी सभी परेशानियां दूर हो जाएगी।
2. मंगलवार के दिन पीपल के पत्ते पर हनुमनते नम: लिखकर हनुमान जी के चरणों में चढ़ाने से आपके सभी कष्ट दूर होते हैं।
3.मंगलवार के दिन हनुमानजी को लाल रंग का चोला चढ़ाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
4. ज्योतिष विद्या के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमान जी को लाल रंग के कपड़े में सिंदूर और चमेली का तेल चढ़ाने से आपके सभी बिगड़े काम बन जाते हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :