बलिया: डीएम, एसपी नें किया जेल का औचक निरीक्षण, चेकिंग के दौरान बंदियों के पास से मिले मोबाइल
रविवार की देर शाम जिलाधिकारी आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक डा० विपिन ताडा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान निरूद्ध कैदियों की जांच की गयी। जिस में निरुद्ध कैदियों के पास से मोबाइल और चार्जर बरामद हुए हैं।
रविवार की देर शाम जिलाधिकारी आदित्य सिंह और पुलिस अधीक्षक डा० विपिन ताडा ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान निरूद्ध कैदियों की जांच की गयी। जिस में निरुद्ध कैदियों के पास से मोबाइल और चार्जर बरामद हुए हैं। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिन कैदियों के पास से मोबाइल और चार्जर बरामद हुए हैं ,उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई करने के उपरांत जेल में अशांति फैलाने वालों को कैदियों को अन्यत्र स्थानांतरित करने पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जेल की यह रूटीन चेकिंग है जो शासनादेश के अनुसार है। चेकिंग के दौरान निरुद्ध कैदियों को उपलब्ध कराए जाने वाले भोजन एवं चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ अन्य सुविधाओं को उपलब्ध कराने के साथ ही योग क्लासेज और पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि निरूद्ध कैदियों को हर स्तर सुविधा मिलती रहे। उन्होंने बताया कि नामित अधिकारी द्वारा प्रतिदिन जेल की चेकिंग कराई जाती है।
Report-S.Asif Hussain zaidi
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :