मऊ : कार के खाई में गिरने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उचित इलाज चल रहा है।

प्रदेश के मऊ जिले में कल रात बड़ा दर्दनाक कार हादसा हुआ है। इस कार हादसे में चार बच्‍चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी है। सीएम योगी ने भी इस दुखद घटना की जानकरी मिलने के बाद पर अपना शोक व्यक्त किया है। साथ में सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों से घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के निर्देश भी दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक ये घटना मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव के पास हुई है। जहां पे कार के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ है। जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी केहरी सिंह ने घटना कि जानकारी देते हुए बताया कि कार के खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। घटना में मरने वालों में चार बच्चें और एक महिला शामिल है।

शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उचित इलाज चल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मृतकों के आश्रितों और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा।

एक ही परिवार के थे सभी लोग

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक महेश कुमार अपने परिवार के साथ गोरखपुर जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव से मऊ जिले के मधुबन के लिए निकले थे। यहां पे महेश कुमार अपने एक रिश्तेदार के घर आ रहे थे। इसी दौरान दोहरीघाट थाना क्षेत्र के सोनबरसा में ये हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में महेश कुमार की पत्नी ममता (35), बेटी तानी (13) और तीन बेटों मयंक (छह), माही (चार) एवं दिव्यांश (आठ) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि महेश कुमार और एक अन्य महिला घायल हो गई।

Related Articles

Back to top button