जालौन: सेल्फी लेने के चक्कर में 6 युवक यमुना नदी में डूबे, एनडीआरएफ ने दो युवकों को बचाया

एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर 2 युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। वहीं दो युवकों के शव मिले हैं और दो युवकों की तलाश अभी भी जारी है।

प्रदेश में पिछले कुछ समय से भारी बारिश रिकॉर्ड की जा रही है। इसी के चलते प्रदेश में बहने वाली लगभग सभी नदियों का इस वक्त जलस्तर बड़ा हुआ है। सूबे के जालौन जिले में भी ऐसा ही कुछ है। यहां पे बहने वाली यमुना नदी खतरे के निशान से 4.5 मीटर ऊपर बह रहीं है। उफनती हुई नदी का मज़ा लेने कल देर शाम 6 युवक नाव में सवार हुए और उफनती हुई यमुना नदी के लपेटे में आ गए।

खबरों के मुताबिक जो 6 युवक नाव में सवार हुए थे उनकी जरा सी नासमझी की वजह से सभी यमुना नदी में डूब गए। फिलहाल, एनडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू कर 2 युवकों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। वहीं दो युवकों के शव मिले हैं और दो युवकों की तलाश अभी भी जारी है।

खबरों की माने तो ये बड़ा हादसा सेल्फी लेने की वजह से हुआ है। कालपी कोतवाली क्षेत्र के व्यास मन्दिर के पास हुई इस घटना से आसपास के लोग डरे हुए है। पुलिस के मुताबिक ये सारे युवक उरई से यहां पे आये हुए थे। नाविक को ज्यादा पैसे का प्रलोभन देकर नाव में सवार हुए और नदी के बहाव की तरफ चले गए. नदी के तेज बहाव के बीच युवकों ने सेल्फी लेनी शुरू कर दी, तभी नाव का संतुलन बिगड़ गया औऱ नाव नदी में असंतुलित होकर पलट गई। जिससे नाव में बैठे 6 लोग डूब गए।

एनडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी

नाव पलटने की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया। एनडीआरएफ की 3 टीमें और जिला प्रशासन की 2 टीमें युवकों को तलाशने में जुट गई। दो युवकों को तो किसी तरह गोताखोरों ने सकुशल निकाल लिया। जबकि काफी देर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद टीम ने दो युवकों के शव बरामद किया है, वहीं 2 युवकों की तलाश अभी भी जारी है।

पुलिस प्रशासन ने लोगों से की अपील

घटना पे जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि, घटना कालपी के राजघाट की है। जहां नाव में सवार 6 लोग डूब गए थे। एनडीआरएफ की टीम ने 6 में से दो को सकुशल बाहर निकाल लिया है. 2 युवकों के शव मिले हैं, जबकि 2 की तलाश जारी है। एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है। प्रशासन लगातार अलर्ट कर रहा था कि, बाढ़ग्रस्त इलाको में न जाएं. लोगों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button