कासगंज : पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में किया गया परेड का आयोजन
कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में आज शुक्रवार की परेड के दौरान सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण कर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सदव्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये गये
कासगंज पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे द्वारा पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड में आज शुक्रवार की परेड के दौरान सलामी के उपरान्त परेड का निरीक्षण कर मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस विभाग में ड्यूटी के दौरान ईमानदारी,कर्तव्यनिष्ठा और जनता के प्रति सदव्यवहार बनाये रखने के निर्देश दिये गये, साथ ही पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा परेड के दौरान आधुनिक वेपन्स (हथियारों) के संचालन और रखरखाव के बारे में भी जानकारी दी गयी। आगामी त्यौहारों मोहर्रम एवं रक्षाबंधन के मद्देनजर परेड में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को जनपद में प्रयोग में लाये जा रहे आधुनिक वेपन्स हथियारों के संचालन एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी गयी।
बीओ-बतादें कि परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित चिकित्सालय, परिवहन शाखा, क्वार्टर गार्ड, बैरिकों, भोजनालय, बारबर शाॅप आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। निरीक्षण के दौरान कुछ जगह खामियां मिलने पर प्रतिसार निरीक्षक को उनके शीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया साथ ही भोजनालय सहित बेहतर साफ-सफाई मिलने पर संबधित कर्मियों की सराहना की गयी। इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक मोहम्मद हकीमुद्दीन व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा पुलिसकर्मियों को बेहतर टर्न आउट रखने, साफ सुथरी वर्दी धारण करने, ईमानदारी, अनुशासनात्मक, कर्तव्यपरायणता से ड्यूटी करने हेतु निर्देश किये गए ।
रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :