लखनऊ : कांस्य पदक से चुकने के बावजूद देश से महिला हॉकी टीम को मिल रही है ढेर सारी शुभकामनाएं
महिला हॉकी में कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन और भारत के बीच मैच खेला जाना था। जिसमे ब्रिटेन ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 4-3 से हराकर इस बार पदक पाने से दूर कर दिया।
टोक्यो ओलिंपिक 2020 में भारत की बेटियों ने दिखा दिया है कि वो किसी से भी कम नहीं है। कांस्य पदक को लेकर हुए मैच में भारतीय महिला हॉकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इसके बावजूद देश में महिला हॉकी टीम की जमकर तारीफ़ हो रही है और इसके पीछे की वजह है, टीम का इस ओलिंपिक में शानदार खेल दिखते हुए सेमीफाइनल में पहुंचना।
महिला हॉकी में कांस्य पदक के लिए ब्रिटेन और भारत के बीच मैच खेला जाना था। जिसमे ब्रिटेन ने रोमांचक मुकाबले में भारत को 4-3 से हराकर इस बार पदक पाने से दूर कर दिया।
इस हार के बावजूद महिला हॉकी टीम को देशभर से ढेर सारी प्रशंसा मिल रही है। इसी कड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महिला हॉकी टीम की तारीफ़ की है और हारकर भी टीम ने देश का मन जीत लिया है।
ट्वीट करके बढ़ाया हौसला
मैच हारा, लेकिन मन जीता…
टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली माँ भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन।
जय हिंद!#womenhockeyindia
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) August 6, 2021
कांस्य पदक में ब्रिटेन के हाथों हार मिलने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भारतीय महिला टीम का हौसला बढ़ाया है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भारतीय टीम भले ही मैच हार गई हो, लेकिन उन्होंने मन जीत लिया है। योगी ने ट्वीट कर लिखा, “मैच हारा, लेकिन मन जीता टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने वाली माँ भारती की बेटियों का हार्दिक अभिनंदन। जय हिंद ”
जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले ओलंपिक में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1980 में था जब महिला टीम चौथे स्थान पर रही थी। उस समय सेमीफाइनल नहीं होते थे और छह टीमों ने राउंड रॉबिन आधार पर खेला था जिनमें से दो फाइनल में पहुंची थी।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :