बागपत: जिलाधिकारी के नेतृत्व में गुरूवार को आयोजित किया गया निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम

जिलापूर्ती अधिकारी को जिले के सभी राशन कार्ड धारक तक बैग के साथ राशन पहुंचाने के निर्देश दिये गये। सभी लाभारर्थियों को 25 किलो बैग का राशन दिया जा रहा है।

जिले में योगी सरकार द्धारा निशुल्क राशन वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी के नेतृत्व में गुरूवार को आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजकमल यादव ने खेकडा तहसील पहुंचकर निशुल्क राशन वितरण कराया । राशन वितरण से पूर्व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषन का लाईव प्रसारण हुआ। मोदी जी को कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों देखा और सुना।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में 403 राशन की दुकानों पर आज निशुल्क राशन वितकरण कराया गया है। जिसमें जनपद के सभी जनप्रतिनिधि भी शामिल किये गये है। बागपत के नोडल अधिकारी एमदेवराज भी इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि के रूप में जिले में मौजूद रहे है। जिले में 403 दुकानों पर नौ लाख पांच हजार 853 यूनिट को 42 हजार 329 कुंतल राशन दिया गया।

बागपत के लोगों ने अन्न महोत्सव को जनता के हित का कार्यक्रम बताया है। जिलापूर्ती अधिकारी को जिले के सभी राशन कार्ड धारक तक बैग के साथ राशन पहुंचाने के निर्देश दिये गये। सभी लाभारर्थियों को 25 किलो बैग का राशन दिया जा रहा है।

बाईट- राजकमल यादव, डीएम बागपत

Related Articles

Back to top button