Kanpur Encounter: 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर पर चला बुलडोजर

कानपुर देहात का बिकरू गांव अब गांव नहीं, पुलिस छावनी नजर आ रहा है। ये वही गांव है, जहां गुरुवार रात बदमाशों ने दबिश डालने पहुंचे 8 पुलिसवालों की हत्या कर दी। पुलिस टीम का टारगेट कानपुर का हिस्ट्री शीटर विकास दुबे था। पर, दबिश के दौरान विकास के घर से ही नहीं, बल्कि आसपास के 5 घरों से पुलिस की टीम पर फायरिंग की गई। विकास फरार हो गया है और अब उसके घर पर केवल उसके पिता, नौकरानी और नौकरानी के बच्चे हैं।

घटना के कुछ घंटों बाद जब भास्कर बिकरु गांव पहुंचा तो हर तरफ केवल पुलिसवाले नजर आ रहे थे। मेन सड़क से 200 मीटर दूर गांव के बीच बड़े सा अहाता नजर आया। चारदीवारी और तारों से घिरे अहाते में जो मकान है, वो विकास दुबे का है। उसके घर के आसपास खासमखास रिश्तेदारों के घर हैं और इन्हीं घरों से पुलिस टीम पर गोलियां चलाई गईं।

हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के जिस घर पर पुलिस टीम दबिश देने गई थी, वह किसी किले से कम नहीं है। बता दें कि विकास दुबे के बिकरू गांव स्थित घर की दीवारें 30 फीट से ज्यादा ऊंची हैं और कांटेदार तारों से घेराबंदी भी की गई है। विकास यादव के घर में 50 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगे हैं और लग्जरी गाड़ियों से लेकर ऐशो-आराम की सभी सुविधाएं मौजूद हैं। इस घर में तीन बड़े दरवाजे तीन दिशाओं में खुलते हैं। इतना ही नहीं छत पर जाने के लिए दो सीढ़ियां बनवायी गई हैं। सभी गेट पर दो दो सीटीवी कैमरे लगे हैं।

विकास दुबे के घर की दीवारें इतनी ऊंची रखी गई हैं कि घर के भीतर कोई नहीं झांक सकता लेकिन इस घर की छत से पूरे गांव को देखा जा सकता है।

8 पुलिसकर्मियों के हत्यारे 50 हजार के इनामी गैंगस्टर विकास दुबे की तलाशी का अभियान लगातार जारी है। उधर, शासन के निर्देश पर पुलिस ने विकास दुबे के बिठुर स्थित घर को गिराने का फैसला लिया है। भारी पुलिस फोर्स कई जेसीबी लेकर पहुंची और पिता रामकुमार दुबे को घर के बाहर निकालकर घर गिराने की प्रक्रिया शुरू। इसके साथ ही विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 20 टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं। इन सभी इलाकों में विकास के परिवार वाले रहते हैं।

उधर, विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आशंका के चलते लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट पर है। लखीमपुर खीरी की एसपी पूनम ने बताया, नेपाल बॉर्डर पर अलर्ट कर दिया गया है। यहां नेपाल से जुड़ी 120 किमी की सीमा है, चार थाने हैं, हर जगह फोटो चस्पा कर दी गई है। एसएसबी के अधिकारियों से बात हो गई है। जिले के बॉर्डर पर भी अलर्ट है और जांच की जा रही है।

चौबेपुर SO विनय तिवारी हिरासत में:

चौबेपुर के SO विनय तिवारी को शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है और एसटीएफ उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं। STF ने विनय तिवारी को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। उनकी भूमिका संदिग्ध मिलने पर विनय तिवारी के खिलाफ भी केस दर्ज होगा। एसटीएफ का मानना है कि पुलिस टीम के विकास दुबे के घर पर दबिश की सूचना विनय तिवारी ने ही लीक की थी।

Related Articles

Back to top button