शामली – जनेश्वर मिश्र के जन्मदिन पर सपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली
रैली आरंभ होने से पहले एसएसआई अनिल कुमार थाना झिंझाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति से साइकिल मार्च निकालने की अपील की इसी का नतीजा है कि साइकिल रैली शांतिपूर्वक माहौल में निकाली गई।
जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस के मौके पर शामली जनपद के ऊंन कस्बे में समाजवादी पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष नीरज पहलवान के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ रैली निकाली। साइकिल रैली ऊंन कस्बे के कई इलाकों से गुजरती हुई सीएचसी तक पहुंची।
रैली आरंभ होने से पहले एसएसआई अनिल कुमार थाना झिंझाना ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति से साइकिल मार्च निकालने की अपील की इसी का नतीजा है कि साइकिल रैली शांतिपूर्वक माहौल में निकाली गई। एसएसआई अनिल कुमार के नेतृत्व में जगह जगह का पर पुलिस के साथ पीएसी के जवान भी तैनात रहे।
आपको बतादें कि साइकिल रैली के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर भाजपा सरकार की नीतियों का विरोध किया। वहीं ब्लॉक अध्यक्ष नीरज पहलवान ने बताया छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र की जयंती के उपलक्ष्य में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आह्वान पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।
वहीं उन्होंने बताया आज जो सरकार चल रही है जिसमें अत्याचार हो रहे हैं जैसे कि ब्लॉक प्रमुख,जिला पंचायत चुनाव गुंडागर्दी से लड़ा गया है और डीजल पेट्रोल व अन्य चीजों की बढ़ती महंगाई के विरोध में यह साइकिल रैली निकाली गई।
रिपोर्ट – लोकेंद्र
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :