अंसल एपीआई में गिराया गया अवैध निर्माण
लखनऊ. लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शिवाकान्त द्विवेदी द्वारा लखनऊ शहर में हो रहे अवैध निर्माणों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु दिये गये आदेशों पर असर दिखने लगा है। प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता कमजीत सिंह द्वारा बताया गया कि मेसर्स अंसल ए.पी.आई. की हाईटेक टाउनशिप ”सुशान्त गोल्फ” के अन्तर्गत ग्राम युसुफ नगर, बगियामऊ की पुर्नग्रहीत भूमि खसरा संख्या 159,367,369, 370,373 एवं 374 पर अवैध निर्माण करा लिया गया था। अंसल ए.पी.आई. को उक्त भूमि का भौतिक कब्जा दिलाये जाने के लिए आज अवैध निर्माण का ध्वस्तीकरण पुलिस बल की सहायता से किया गया।
बताया जा रहा है, टीम द्वारा मौके पर जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई तो ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और अवैध कब्जे को भी हटवा दिया।
रास्ता व शमशान का हुआ चिंहीकरण
वहीं अवैध कब्जा हटाने के दौरान ग्रामीणों की मांग पर एसडीएम ने कंपनी के प्रेसीडेंट प्रोजेक्ट अरूण मिश्रा से बात करके ग्रामीणो की मांग पर यूसुफनगर बगियामऊ गांव के लिए नौ मीटर का रास्ता व शमशान की जमीन का तुरंत राजस्व निरीक्षक पूर्णीमा तिवारी व जितेंद्र सिंह को भेजकर चिंहीकरण कराया व मौके पर काम शुरू करा दिया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :