कौशाम्बी: विधायक संजय कुमार गुप्ता ने हाईमास्ट देने की घोषणा

यूपी के कौशाम्बी में इन दिनों चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता गांव -गांव जाकर जन चौपाल कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर सरकार की उपलब्धियां को बताते है और लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निवारण करते हैं।

यूपी के कौशाम्बी में इन दिनों चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता गांव -गांव जाकर जन चौपाल कार्यक्रम के तहत लोगों से मिलकर सरकार की उपलब्धियां को बताते है और लोगों की समस्याओं को सुनकर तत्काल निवारण करते हैं। आज नेवादा ब्लाक के गांव कमाल पुर बरेठी में ग्राम प्रधान शैलेश कुमार पटेल की अगुवाई में विधायक संजय गुप्ता का हरदर मऊ में जन चौपाल कार्यक्रम लागाया गया। इस जन चौपाल कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शैलेश पटेल ने विधायक संजय कुमार गुप्ता को माला पहना कर स्वागत भी किया।

कमालपुर बरेठी के हरदर मऊ गांव में चायल विधायक संजय कुमार गुप्ता पहुंच कर एक हाईमास्ट देने की घोषणा भी किया है और उन्होंने ये भी कहा की विधानसभा चायल मेरा परिवार है मैं अपने विधानसभा परिवार के सुख-दुःख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा और एमएलए संजय गुप्ता ने पूर्व सरकार पर निशाना साधते हुए ये भी कहा है की 2017 के पहले जनता और विधायक के बीच में दलाल हुआ करते थे और सरा काम दलालों के माध्यम से ही होता था। इस लिए जनता तक कुछ भी नहीं पहुंच पाता था।

बता दें की भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही चायल में ये पहली बार हुआ है की क्षेत्र का विधायक अपने जनता के बीच में जाकर अपने जनता से सीधे बात करता है और बीच में किसी बिचौलियों के लिए कोई स्थान नहीं छोड़ता है। क्योंकि विधानसभा मेरा परिवार है यदि हमारा परिवार हमारे साथ नहीं रहेगा तो हम कहां रहेंगे।

कार्यक्रम में ग्राम प्रधान शैलेश कुमार पटेल , दिलीप केशरवानी,राजेन्द्र प्रसाद पूर्व प्रधान,दीनानाथ सिंह,मो फैसल,आशीष कुमार,रामजतन,रामसुमेर आदि सैकोड़ो कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

रिपोर्ट मानसिंह विश्वाकर्मा

Related Articles

Back to top button