जौनपुर : पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को मारी गोली…

जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात्रि गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान बलरामपुर ग्राम के समीप ट्यूबवेल के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गयी जबकि दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जौनपुर चन्दवक थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार देर रात्रि गश्त व चैकिंग अभियान के दौरान बलरामपुर ग्राम के समीप ट्यूबवेल के पास पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को गोली लग गयी जबकि दो अन्य साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार मुखबिर ने सूचना दिया की एक अपराधी नरकटा फोक की तरफ से बलरामपुर की तरफ आ रहा है तथा उसके दो अन्य साथी भी चोरी की मोटरसाइकिल से बलरामपुर आने वाले हैं। इस सूचना पर नरकटा फोक की तरफ से आने वाले एक बाइक सवार को रोका गया तो उसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया जवाबी कार्यवाही में बदमाश राज बहादुर भारती पुत्र पारसनाथ भारती निवासी आदमपुरा अकबर थाना लाइन बाजार घायल हो गया जिसे इलाज हेतु अस्पताल भिजवाया गया  तथा उसके दो अन्य साथी भी एक अन्य चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़े गये जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बदमाशों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि सभी शातिर वाहन चोर हैं जो चन्दवक व आस-पास के थाना क्षेत्र में अक्सर दो पहिया वाहनों की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। मौके पर एक तमंचा 315 बोर व तीन खोखा कारतूस फायर सुदा तथा दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुआ। मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को इलाज अस्पताल में भर्ती किया गया जहां से बाद प्राथमिक उपचार डॉक्टरों के द्वारा वाराणसी रैफर किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तो में राज बहादुर भारती पुत्र पारसनाथ भारती निवासी आदमपुरा अकबर थाना लाइन बाजार जौनपुर, साहिल गौतम पुत्र लालजी गौतम निवासी समाधीपुर नयनसंड थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर व आशीष कुमार पुत्र अरविन्द कुमार निवासी रसड़ा थाना चन्दवक जौनपुर है।

घटना के संबंध में बुद्धवार को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक शहर डॉ संजय कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के क्रम में बीती रात चंदवक थाना क्षेत्र से एक बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके दो अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया है ।उनके ऊपर थाने में दर्जन भर मुकदमे दर्ज हैं।सभी के खिलाफ विधिककार्यवाही की जा रही है।

REPORT -VISHWA PRAKASH SRIVASTAVA

Related Articles

Back to top button