सुल्तानपुर: जमीनी विवाद में दो पक्ष आपस में भिड़े, युवक की मौत
खबर सुल्तानपुर से है जहां आज मंगलवार रात जमीनी विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है।
खबर सुल्तानपुर से है जहां आज मंगलवार रात जमीनी विवाद में दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। मारपीट में एक युवक की मौत हो गई है। जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
बताते चलें कि प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के उडरी गांव की है। गांव निवासी जय किशन गिरी और भानू प्रताप गिरी में वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। मंगलवार रात इसी के चलते दोनो पक्ष में कहासुनी शुरु हुई और देखते ही देखते नौबत मारपीट की आ गई।
तो वही आपस मे मारपीट इस कदर हुई कि मारपीट के दौरान भानू प्रताप के चाचा का लड़का प्रमोद गिरी (28) वर्ष जोकि बीच बचाव करने गया था, जिसको जय किशन पक्ष ने जमकर मारा पीटा,घायल अवस्था में तत्काल प्रमोद गिरी को सीएचसी अखंडनगर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गयी है। वहीं आधा दर्जन अन्य घायलों को भी इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत गंभीर देखकर सीएचसी के डॉक्टरों ने उन्हे जिला अस्पताल सुलतानपुर के लिए रेफर कर दिया है।
सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :