सुल्तानपुर: दबंगों की दबंगई से परेशान महिला लगा रही थाने के चक्कर

खबर सुल्तानपुर से है जिले में इन दिनों भू-माफियाओं का कहर जारी है। इन भू-माफियों की दबंगई के आगे उत्तर प्रदेश का शासन और प्रशासन मौन साधना में जा चुका है।

खबर सुल्तानपुर से है जिले में इन दिनों भू-माफियाओं का कहर जारी है। इन भू-माफियों की दबंगई के आगे उत्तर प्रदेश का शासन और प्रशासन मौन साधना में जा चुका है। ऐसा हम इसलिए कह सकते हैं क्योंकि सुल्तानपुर जिले के हलियापुर गांव में विजय प्रताप सिंह और अजय प्रताप सिंह की दबंगई से यही लगता है यहां एक विधवा महिला को ग्राम प्रधान की तरफ से सरकारी कॉलोनी दी गई।

जिससे वो अपने और अपने पांच बच्चों के सिर पर छत डाल सके लेकिन, इन दोनों भाईयों की दबंगई के आगे पुलिस और सुल्तानपुर जिला प्रशासन तो नतमस्तक नजर आ रहा है।

बताते चलें कि पहले तो विजय और अजय ने 150 साल पुरानी आबादी को खाता बनवा लिया और फिर 100 साल पुराने रास्ते को भी अपने लाभ के लिए बंद कर दिया। वहीं इससे पहले भी विजय और अजय ने दबंगई दिखाते हुए स्वर्गीय जंगली वर्मा और सालिकराम का घर नहीं बनने दिया था।

तो वहीं पीड़ित महिला हलियापुर थाने का चक्कर लगाते लगाते परेशान हो चुकी है लेकिन, प्रभारी निरीक्षक हलियापुर हैं कि महिला की बात सुनने के लिए तैयार नहीं है शासन और प्रशासन की लापरवाही की वजह से आज विधवा महिला को अपने बच्चों के सिर पर से छत के गायब होने का डर सता रहा है बड़ा सवाल ये है कि क्या योगी राज में गरीबों के छत तक भू-माफिया छीनने के लिए भी तैयार रहते हैं।

सुल्तानपुर से सन्तोष पाण्डेय की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button