कासगंज: साइबर फ्राड से जनमानस को जागरूक करने के लिए बैठक का आयोजन

साइबर फ्राड से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कस्बे में सहावर रोड पर बैठक का आयोजन हुआ।

साइबर फ्राड से आम जनमानस को जागरूक करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कस्बे में सहावर रोड पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें आम लोंगो को साइबर अपराध व धोखाधड़ी से बचने की जानकारी दी। इस दौरान खासी संख्या में लोग मौजूद रहे।

आपको बता दें कि बैठक में साइबर संबंधित पुलिस निदेशक मुकुल गोयल के लाइव प्रसारण द्वारा लोंगो को जागरूक किया। जिसमें बताया गया कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा कॉल की जाती है। जिसमें ओटीपी, आधार नंबर, आदि गोपनीय नंबर मांगा जाता है तो किसी भी सूरत में अपने गोपनीय नंबर नहीं देना है।

इस तरह की कॉल आने पर तुरंत साइबर सेल अथवा पुलिस को सूचित करें। जिससे समय रहते पुलिस ऐसे साइबर क्राइम से बचा सके। इस तरह की कॉल से सतर्क रहने की जरूरत है। ऐसे लोग लालच दे कर गोपनीय डाटा संबंधित जानकारी कर आपके साथ ठगी कर सकते हैं। ऐसे लोंगो से सावधान रहने की जरूरत है। इस दौरान एसएसआई जगमोहन कश्यप, एस आई अनिल कुमार, एस आई चंचल कुमार, सलीम कुरैशी, डॉ. मुन्नालाल गोला, बारिश कुरैशी, डॉ. गेंदालाल, मुफीद शेख आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – जुम्मन कुरैशी

Related Articles

Back to top button