CM योगी के इस कैबिनेट मंत्री को हुआ कोरोना, रिपोर्ट पॉजटिव आने पर मचा हड़कंप

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए है। वहीं यूपी के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह की रिपोर्ट कोरोना पॉजटिव आने पर हड़कंप मच गया है। दरअसल, तबियत खराब होने के बाद जांच के लिए उनका सैंपल भेजा गया था।

योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह की रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मंत्री के संपर्क में आने वालों की सूची तैयार करवा रहा है। कैबिनेट मंत्री प्रतापगढ़ की पट्टी विधानसभा सीट से विधायक हैं।

वहीं, प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 982 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में अब 7451 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। जबकि 17,557 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। जबकि वायरस के कारण प्रदेश में 749 मरीजों की मौत हुई है।

Related Articles

Back to top button