यूपी : 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायज़ा लेने 7 को लखनऊ पहुंचेंगे जेपी नड्डा

ये बात तो साफ़ है कि बीजेपी प्रदेशवासियों को योगी सरकार के कामों को दिखा कर उनका वोट अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है।

प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायज़ा और रणनीति बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7 और 8 अगस्त को उत्तर प्रदेश आ रहे है। यहां पे नड्डा राज्य नेतृत्व के साथ आने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। इसी के चलते जानकर जेपी नड्डा के यूपी दौरे को काफी अहम मान रहे है।

जेपी नड्डा 2022 के चुनावों से पहले एक रणनीति बनाई है, जिसमे पार्टी का सारा फोकस सूबे की उन सीटों पे है। जहां पे 2017 में पार्टी कमल नहीं खिलवा पाई थी। प्रदेश में ऐसी 60 सीटे है। इस सीटों पे कमल खिलवाने की ज़िम्मेदारी पार्टी आलाकमान ने अपने एमएलसी, राज्यसभा सांसदों, बोर्ड और निगम के अध्यक्षों और पार्टी के पदाधिकारियों को सौंपी है। नड्डा इस को लेकर भी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दे सकते हैं।

इस बार भी 300 से ज्यादा सीटों का रखा लक्ष्य

पीछे विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 312 सीटों पर कमल खिलाया था। अब इस बार भी बीजेपी 300 से ज्यादा सीटों को जितने का लक्ष्य रखा है। इस बार पार्टी का ध्यान उन सीटों पे ज्यादा है जहां पे पार्टी को 2017 में हार मिली थी। इन सीटों पे ना तो बीजेपी और ना ही उसके सहयोगी जीत पाए, यहां विपक्षी पार्टियों को जीत मिली थी।

बीजेपी इस बार विधानसभा चुनाव मोदी और योगी को आगे रख के लड़ रही है। ये बात तो साफ़ है कि बीजेपी प्रदेशवासियों को योगी सरकार के कामों को दिखा कर उनका वोट अपनी तरफ लाने की कोशिश कर रही है। अब ये देखना काफ़ी दिलचस्प होगा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का यूपी दौरा पार्टी के लिए आने वाले चुनावों में कितना फायदेमंद होता है।

Related Articles

Back to top button