आजमगढ़: मंडल आयुक्त विजय विश्वास पंत ने तहसील का किया औचक निरीक्षण
आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत ने अपने औचक निरीक्षण के क्रम में आज सदर तहसील का निरीक्षण किया।
आयुक्त आजमगढ़ मंडल विजय विश्वास पंत ने अपने औचक निरीक्षण के क्रम में आज सदर तहसील का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत में बताया कि निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य निर्विवादित विरासत का समय पर निस्तारण कराना है।
बताया कि ऑनलाइन जानकारी लेने पर 66 ऐसे मामले हैं जो अभी तक निस्तारित नहीं किए गए हैं कई मामले ऐसे हैं जिसमें बिना किसी स्पष्ट कारण के निर्विवादित विरासत के मामले रिजेक्ट कर दिए गए हैं।
मंडलायुक्त ने बताया कि उन्होंने इसके लिए एसडीएम सदर को जांच सौंपी है एसडीम सदर जांच कर यह बताएंगे कि जिन विरासत के मामलों को रिजेक्ट किया गया किस वजह से किया गया और इसके लिए किसकी जिम्मेदारी बनती है। साथी आयुक्त ने बताया कि आज के निरीक्षण में आय निवास और जाति प्रमाण पत्र के कितने ऐसे मामले हैं जो निस्तारित नहीं किए गए हैं इसकी रिपोर्ट देने के लिए एसडीएम सदर को निर्देशित किया गया है । कहा की जान समस्याओं के निस्तारण के लिए तहसील स्तरीय अधिकारी और लेखपाल मंगलवार के साथ शुक्रवार को उपलब्ध रहेंगे। दोनों दिन राजस्व से संबंधित समस्याओं को सुना जाएगा।
रिपोर्टर अमन गुप्ता
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :