आजमगढ़: पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

जनपद सहित आसपास के जिलों के सरकारी ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब एसटीएफ की यूनिट और जनपद के जीयनपुर थाना पुलिस ने आज संयुक्त रूप से जीयनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

जनपद सहित आसपास के जिलों के सरकारी ठेकों पर अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब एसटीएफ की यूनिट और जनपद के जीयनपुर थाना पुलिस ने आज संयुक्त रूप से जीयनपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर में छापेमारी कर अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।

एसटीएफ और आजमगढ़ पुलिस की कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है। जिले में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ होने की सूचना पर जिलाधिकारी राजेश कुमार और पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह जीयनपुर थाने पहुंचे। इस दौरान एसपी और डीएम ने बताया कि इस कार्रवाई में 30 पेटी अवैध शराब, 12 लीटर स्प्रिट, यूरिया, नौसादर, हजारों खाली शीशियां, ढक्कन, रैपर और बारकोड बरामद हुआ।

एसपी ने बताया कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि अवैध शराब फैक्ट्री संचालित करने वाला मुख्य आरोपी पन्नालाल जो कि घोसी जनपद मऊ का निवासी है फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। बताया कि यह लोग बंटी बबली बॉम्बे स्पेशल जैसे शराब के रैपर को शीशी पर लगाकर बारकोड के साथ सरकारी ठेकों पर सप्लाई किया करते थे। बताया कि आज भारी मात्रा में अवैध शराब मिलने के बाद जिले और पड़ोसी जनपदों के सभी सरकारी शराब की दुकानों पर चेकिंग की जा रही है जिससे कि इस शराब को पीने से कोई हादसा ना हो। बरामद अवैध शराब की कीमत करीब 25 लाख रुपए बताई गई है।

रिपोर्ट-अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button