मुरादाबाद : मामूली विवाद में दबंगों ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई

घायल ट्रेनी सब इंस्पेक्टर नितिन चौधरी ने मुरादाबाद पुलिस पे आरोप लगाया है लगभग तीन घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस ने अपने ही विभाग के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

प्रदेश में दबंगों को खाकी का कितना खौफ है इसका पता मुरादाबाद में हुई घटना से पता चल जाता है। मुरादाबाद में कुछ दबंगों ने छोटी सी बात पे बीच सड़क पे ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की जमकर पिटाई कर दी। जब ये मामला इलाके के पुलिस थाने तक पहुंचा तो दबंगों के ख़िलाफ़ कारवाई करने के बजाए उल्टा ट्रेनी सब इंस्पेक्टर से ही आपस में ही मामला सुलझाने की बात करने लगे।

जानकारी के मुताबिक जिन बदमाशों ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की पिटाई की है उसमे एक यूपी पुलिस में तैनात सब इंस्पेक्टर का बेटा है तो वहीं दूसरा आरोपी संभल के असमोली ब्लॉक का प्रमुख बताया जा रहा है। इसी की वजह से पुलिस भी इस मामले को दबाने में लगी हुई है।

घायल ट्रेनी सब इंस्पेक्टर नितिन चौधरी ने मुरादाबाद पुलिस पे आरोप लगाया है लगभग तीन घंटे से ज्यादा समय बीतने के बावजूद पुलिस ने अपने ही विभाग के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर की रिपोर्ट दर्ज नहीं की। बाद में मीडिया में मामला सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई औऱ पुलिस अधीक्षक अमित आनंद के निर्देश पर देर रात थाना सिविल लाइंस पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

बुलेट और स्कूटी के बीच हुई भिड़ंत से शुरू हुआ मामला

ये पूरा मामला उस वक़्त शुरू हुआ जब थाना सिविल लाइंस इलाके के राम गंगा विहार में बीच सड़क पर मोटरसाइकिल खड़ी कर कुछ दबंग पानी पूरी खा रहे थे। इसी दौरान वहां से गुज़र रहे यूपी पुलिस के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर नितिन चौधरी की स्कूटी बीच सड़क पर खड़ी बुलेट से टकरा गई।

बुलेट से स्कूटी टकराने के बाद दबंगों ने नितिन चौधरी को अपशब्द कहे, दबंगों ने ट्रेनी सब इंस्पेक्टर नितिन चौधरी की बीच सड़क पे ही जमकर पिटाई कर दी। दबंग यही नहीं रुके उनमे से के ने तो नितिन चौधरी के सर पे लोहे का तवा मार दिया जिससे ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर घायल हो गया।

Related Articles

Back to top button