आजमगढ़: महिला की देर रात ईट से कूचकर की गई हत्या

महिला की देर रात ईट से कूचकर की गई हत्या। बताया जा रहा है कि मृतका और उसके पति में रही थी अनबन।

आजमगढ़ मेहनगर तहसील क्षेत्र तरवां थाना के महोली ग्राम सभा में इमरती देवी उम्र 65 साल पत्नी जीतू राम की रात में ईट से कूचकर हत्या की गई बताते चलें कि इमरती देवी के 3 पुत्र थे जिसमें बड़ा पुत्र ओम प्रकाश कोलकाता रह कर नौकरी करता है दूसरा पुत्र ओम प्रकाश घर पर रहता है।

तीसरा पुत्र सुनील दिल्ली रहकर नौकरी करता है सूत्रों से मिली खबर के अनुसार जीतू राम कोलकाता चटकल में नौकरी करते थे रिटायर होने के बाद घर आकर रह रहे थे बंटवारे को लेकर तीनों पुत्रों में विवाद था जीतू राम बड़े पुत्र में रहते थे उनकी पत्नी इमरती बीच वाले पुत्र ओमप्रकाश के साथ रहती थी इन लोगों में संपत्ति को लेकर आए दिन विवाद होता रहता था।

घटना वाली रात को पति पत्नी एक ही जगह सोए थे किसी बात को लेकर पति ने ही पत्नी के, मुंह में कपड़ा भरकर ईट से मार-मार कर घायल कर दिया सुबह 5 बजे परिवार के लोगों को मालूम हुआ डॉक्टर के पास ले जाते कि उसकी मृत्यु हो गई बीच वाले पुत्र ओमप्रकाश ने हत्या का शक भाभी उर्मिला देवी उम्र 45 शिव शंकर 23 दीपक 18 पर लगाया है मृतक इमरती देवी के पति जीतू राम उम्र 68 सुबह से ही फरार हैं घटना की सूचना पाकर तुरंत तरवा एसएचओ स्वतंत्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी।

बड़ी बहू उर्मिला देवी व ओम प्रकाश को थाने ले गई एसएचओ ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है पति-पत्नी एक ही जगह सोए थे पति ने ही ईट से मारकर पत्नी को घायल किया है जिससे उसकी मृत्यु गई हम जांच कर रहे हैं जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कार्रवाई होगी।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button