यूपी : 17 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र, पंचायत चुनाव और महिला सुरक्षा के मुद्दों पर योगी सरकार को घेर सकता है विपक्ष

योगी सरकार के इस जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाये है। मायावती से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक कई बड़े नेताओं ने इस कानून को गलत बताया है।

प्रदेश में 17 अगस्त से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू होने वाला है, कोरोना को देखते हुए विधानसभा के मानसून सत्र में सभी राजनेताओं को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। इसी को देखते हुए जरूरी तैयारियां की जा रही है। इस बार का विधानसभा सत्र योगी सरकार के लिए बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला है।

विपक्ष इस बार के मानसून सत्र में सरकार को चारों तरफ़ से घेरने की तैयारी में है। इस बार विपक्ष का मुख्य मुद्दे सूबे में पंचायत चुनाव में हुए हंगामे और प्रदेश में महिला सुरक्षा का मुद्दा मुख्य रूप से उठाया जायेगा।

योगी सरकार पेश कर सकती है जनसंख्या नियंत्रण कानून

17 अगस्त से शुरू हो रहे विधानसभा के मानसून सत्र में योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण कानून का विधेयक पेश कर सकती है। राज्य विधि आयोग पहले ही जनसंख्या नियंत्रण विधेयक 2021 का ड्राफ्ट तैयार कर चूका है। इस ड्राफ्ट के मुताबिक, जिन लोगों के दो से ज़्यादा बच्चे है, उन लोगों पे कई प्रकार की बंदिशें लग जाएंगी जैसे कि ह व्यक्ति सरकारी नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर पाएगा और न ही किसी स्थानीय निकाय का चुनाव लड़ सकेगा।

योगी सरकार के इस जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भी विपक्ष ने सवाल उठाये है। मायावती से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक कई बड़े नेताओं ने इस कानून को गलत बताया है। तो ये बात साफ़ है कि मानसून सत्र में जब सरकार इस विधेयक को पेश करेगी तो विपक्ष इसपे जमकर हंगामा कर सकती है।

चंद्रशेखर आजाद की पार्टी करेगी विधानसभा का घेराव

योगी सरकार की दलितों और पिछड़ों की खराब नीतियों के चलते भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कुछ वक़्त पहले कहा था कि अब उनकी पार्टी मानसून सत्र में विधानसभा का घेराव करेगी।

Related Articles

Back to top button