कानपुर घटना की हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में हो उच्चस्तरीय जांच, अपराधी को किसका प्राप्त है राजनीतिक संरक्षण ? – संजय सिंह
कानपुर देहात में अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस वालों की बदमाशों द्वारा की गई निर्मम हत्या की हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जाँच, शहीद पुलिस के जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि देने व शहीद के प्रत्येक परिवार को रैंक के अनुसार सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी और पार्टी के कार्यकर्ता शहीद पुलिस के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे ।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी एवम राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राजधानी लखनऊ में प्रेसवार्ता कर
कानपुर देहात में अपराधियों को पकड़ने गए पुलिस वालों की बदमाशों द्वारा की गई निर्मम हत्या को बेहद दुःखद और दुर्भाग्यपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा कानपुर देहात की घटना कई सवाल खड़े करती है । ढाई साल से दुर्दांत अपराधी विकास बाहर कैसे था? दुर्दान्त अपराधी विकास दूबे पर 25 हज़ार का इनाम है, 60 से अधिक मामले दर्ज है । इसी गैंग से मुठभेड़ में यू पी पुलिस के 8 बहादुर जवान शहीद हुए लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की ऐसे दुर्दान्त अपराधी को पकड़ने जो पुलिस टीम गई उसको बुलेट प्रूफ़ जैकेट एडवांस हथियार आदि उपलब्ध थे या नही ?
उन्होंने कहा कि हत्यारा विकास दूबे पर BJP नेता पूर्व राज्य मंत्री स्व.संतोष शुक्ला की थाने में हत्त्या,चचेरे भाई की हत्या समेत कई हत्या और गम्भीर अपराध के मामले दर्ज थे लेकिन ढाई साल से ये बाहर था, जब बहादुर पुलिसवाले इसे पकड़ने गये तो उनकी भी निर्मम हत्या कर दी।
योगी के राज में अपराध चरम पर है आए दिन हत्या-लूट-बलात्कार की घटनाएं हो रही है । योगी के राज को जंगलराज कहना भी कम है, कानपुर में अपराधी को पकड़ने गये डीएसपी इन्स्पेक्टर समेत 8 पुलिसकर्मी शहीद हो गये योगी सरकार क़ानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह फेल है, “धिक्कार है योगी सरकार”।
उन्होंने यू पी पुलिस के बहादुर जवानो को शत-शत नमन अपराध के ख़िलाफ़ लड़ते हुए उनकी ये शहादत देश कभी नही भूलेगा ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके परिवार को ये अपार कष्ट सहने शक्ति दे।
मुख्यमंत्री योगी किसी काबिल मंत्री को बनाये गृहमंत्री – संजय सिंह
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी तमाम विभाग अपने पास लेकर बैठे है । कानून व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए किसी काबिल मंत्री को गृहमंत्री क्यों नहीं बनाते है ? यूपी में गृह मंत्रालय बनने से कानून व्यवस्था पर ठीक से निगरानी की जा सकती है । मुख्यमंत्री पूरे पुलिस तंत्र को अपने हाथों में लिए हुए है इसके बाबजूद भी कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है, मुख्यमंत्री तमाम विभागों की जिम्मेदारी में उलझे रहते है जिससे प्रदेश में कोई विकास कार्य भी नहीं हो पाता है ।
उन्होंने मांग की है कि इस पूरे मामले की हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जाँच हो जिससे स्पष्ट हो सके कि इतनी बड़ी वारदात करने वाले अपराधियों को किसका संरक्षण प्राप्त है, शहीद पुलिस के जवानों के परिवार को 1 करोड़ रुपये की सम्मान राशि व शहीद के परिवार के एक सदस्य को रैंक के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाए ।
कोरोना पर प्रतिक्रिया ..
संजय सिंह ने यूपी की बदहाल चिकित्सा व्यवस्था पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कोविड और गैर कोविड केसों में इलाज के अभाव में लोगों की जान जा रही है । हरदोई, ललितपुर, कन्नोज समेत कई जनपदों से ऐसी खबरें आ रही है । इन परिस्थितियों को देखते हुए आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश की सभी जिला इकाइयां जिला मुख्यालयों पर हेल्प लाइन नम्बर जारी करेंगी और ऐसे पीड़ित मरीजों को चिकित्सीय सुविधा उपलव्ध कराने में उनकी मदद करेंगी । लापरवाही के संबंध में शासन प्रशासन को भी जानकारी दी जाएगी । उन्होंने राजधानी लखनऊ में इस संदर्भ में हेल्प लाइन नम्बर 8176066660 भी जारी किया ।
प्रेसवार्ता में प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह, प्रदेश प्रवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह, यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष फैसल वारसी उपस्थित रहे।
योगीराज में असुरक्षित प्रदेश जनता : सभाजीत सिंह प्रदेश अध्यक्ष
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने कानपुर देहात में अपराधियो द्वारा 08 पुलिस कर्मियों की हत्या पर दुःख जताया और कहा योगी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है इसे जंगलराज भी कहना कम है और जनता अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है ।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :