कानपुर मुठभेड़: घायल पुलिसकर्मियों से मिले CM योगी आदित्यनाथ, कही ये बड़ी बात

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में गुरुवार रात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने गई पुलिस के साथ हुई दिल दहलादेने वाली ने घटना ने पूरे प्रदेश को हिला कर रख दिया है। जहां यूपी पुलिस के 8 सिपाही शहीद हो गए हैं तो वहीं कई पुलिसकर्मी घायल भी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा रहे घायल पुलिसकर्मियों से भेंट की और उनकी बहादुरी पर सराहा तथा हौसला भी बढ़ाया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद थे।

बताया जा रहा मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। सीएम योगी कानपुर पुलिस लाइन जाकर उनको नमन करेंगे। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के साथ ही शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तैनात कर दिया है।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने साफ कहा है कि अब यह अधिकारी तभी कानपुर से वापस जाएंगे जब तक यह टीम विकास दुबे को पकड़ नहीं लेती या फिर मुठभेड़ में धराशाई नहीं कर देती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों की हत्या को लेकर सख्त आदेश दिए और कहा कि सभी आला अधिकारियों से कहा है कि जब तक हिस्ट्रीशीटर विकास दूबे खत्म ना हो जाये तब तक घटनास्थल पर ही कैम्प करें।

दरअसल इस घटना से अपराधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टालरेंस नीति को खुली चुनौती दी है। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त तेवर अपनाते हुए बेहद गंभीरता से लिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सुबह जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला उन्होंने पुलिस के आलाधिकारियों को सख्त निर्देश देकर तुरन्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।

ये 8 पुलिसकर्मी हुए शहीद :

1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर

Related Articles

Back to top button