लखनऊ में एक ही परिवार के 13 लोग मिले कोरोना पॉजटिव, प्रशासन में हड़कंप
लखनऊ. भारत में कोरोना वायरस के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं अकेले उत्तर प्रदेश में 20 हजार से ज्यादा मामले हैं। शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस के 35 नए मामले सामने आए है। इसमें गोमतीनगर के विभूति खंड निवासी एक ही परिवार के 13 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए। वहीं दूसरी तरफ KGMU की ओल्ड डेंटल बिल्डिंग में कर्मचारी के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद राजधानी लखनऊ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1135 हो गई है।
जानकारी के मुताबिक, राजधानी लखनऊ के 12 नए इलाकों में COVID-19 वायरस पहुंच गया। एक दिन में कुल 37 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ की टीम ने बुधवार को 328 लोगों के लिए गए सैंपल जुटाए थे। जो 37 लोग संक्रमित पाए गए उनमें 12 महिला व 25 पुरुष हैं। ऐसे में नए इलाकों में संक्रमण फैलने से स्वास्थ्य विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
आलमबाग, एल्डिको रायबरेली रोड व एलडीए कॉलोनी में भी दो-दो लोग संक्रमित मिले। बदाली खेड़ा, वृन्दावन योजना, कुर्सी रोड, त्रिवेणीनगर, बालागंज, सरोजनी नायडू मार्ग, इन्दिरानगर, मकबूलगंज, फरीदीनगर, गोमतीनगर, बीकेटी, कैंट, राजेन्द्रनगर, साउथ सिटी, रुचिखंड, महानगर, जॉपलिंग रोड, मलिहाबाद व आलमनगर में एक-एक मरीज वायरस की चपेट में आया है।
26 मरीजों ने दी वायरस को मात
गुरुवार को 26 लोगों ने वायरस पर जीत हासिल की। इसमें KGMU में भर्ती 9 मरीज ठीक हुए। PGI में भर्ती पांच मरीज, लोकबंधु राज नारायण हॉस्पिटल में तीन लोगों ने वायरस को हराया। लोहिया से आठ मरीज, BKT स्थित राम सागर मिश्र हॉस्पिटल से एक मरीज को डिस्चार्ज किया गया। यह सभी 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहेंगे।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :