योगी सरकार ने प्रदेश में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने को लेकर किया बड़ा ऐलान
वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया को भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। वहीं 5 अगस्त से उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
देश के कुछ राज्यों को छोड़ दे तो लगभग सभी राज्यों में कोरोना संक्रमण कम हो गया है। जिसके चलते कई राज्यों ने अपने-अपने राज्यों में स्कूल और कॉलेज खोल दिए है। इस क्रम में प्रदेश की योगी सरकार ने भी सूबे में स्कूल – कॉलेज खोले जाने पे बड़ा फैसला लिया है। योगी प्रशासन ने प्रदेश में 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने का फैसला लिया है। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए फिहलाल के लिए 50 फीसदी की क्षमता के साथ ही स्कूलों को खोला जायेगा।
योगी सरकार के निर्देशों में सभी स्कूल प्रशासन को कोविड नियमों का पालन करने का कहा गया है। स्कूलों के साथ में सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी को भी खोलने की घोषणा की है। प्रदेश में 1 सितंबर से कॉलेजों और यूनिवर्सिटी खुल जाएंगी। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग के छात्रों के प्रवेश प्रक्रिया को भी शुरू करने का निर्देश दिया गया है। वहीं 5 अगस्त से उच्च शिक्षण संस्थानों के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
बिना लिखित सहमति के नहीं मिलेगा बच्चों को स्कूल में प्रवेश
योगी सरकार के द्वारा सूबे में 16 अगस्त से 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को खोलने के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने परिजनों की लिखित सहमति लेना अनिवार्य होगा।लिखित सहमति ना होने पर छात्रों को स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके अलावा सभी स्कूलों को कोविड नियमों का पालन करने को भी कहा गया है।
छात्रों का स्कूलों में मास्क पहनना अनिवार्य होगा। स्कूलों में प्रवेश से पहले थर्मल स्क्रीनिंग होगी। साथ ही छात्रों को सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।
चार महीने के बाद आज खुले उत्तराखंड में स्कूल
यूपी का पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में आज से स्कूल खुल गए है। वहां पे भी शुरुआत में 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोले गए है। उत्तराखंड में भी बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्कूल में पढ़ने को कहा गया है। साथ ही में स्कूल में प्रवेश से पहले छात्रों का थर्मल स्क्रीनिंग भी किया जा रहा है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :