देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए योगी सरकार ने मुहर्रम को लेकर लिया बड़ा फैसला
इसके साथ ही में यातायात पे खास ध्यान दिया जाये, साथ ही में बैरियर और चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए।
देश में कोरोना का ग्राफ एक बारे फिर से बढ़ने लगा है। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार और मेडिकल एजेंसियो ने सभी राज्यों को इसको लेकर चेता दिया है। इसी को देखते हुए प्रदेश में योगी सरकार ने इस बार मुहर्रम के वक़्त निकाले जाने वाले जुलूस पे रोक लगा दी है। साथ ही में प्रदेश के पुलिस प्रशासन को सख़्त दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। जिसमे साफ़तौर पे बोला गया है कि मुहर्रम के वक़्त किसी भी हाल में कहीं पे भी भीड़ एकत्रित न होने पाए।
इसके साथ ही में यातायात पे खास ध्यान दिया जाये, साथ ही में बैरियर और चेक पोस्ट लगाकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जाए। सरकार द्वारा जारी किये गए निर्देशों के मुताबिक मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का सख्ती से पालन करने की बात कही गई है। इस दौरान जन सुविधाएं तथा बिजली, पेयजल और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
डीजीपी ने दिये आला अफसरों को निर्देश
प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने सभी आला अधिकारियों को नए दिशा-निर्देश जारी कर दिए है। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को धर्म गुरुओं से संवाद बनाने, सभी महत्वपूर्ण स्थलों की चेकिंग करने, बीट स्तर पर हालातों की समीक्षा कर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। गाइडलाइन के मुताबिक संवंदनशील/साम्प्रदायिक एवं कंटेनमेंट जोन में पर्याप्त संख्या में पुलिस की तैनाती की जाएगी।
सार्वजनिक स्थलों पे भी होगी चेकिंग
आतंकी धमकी को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों, बस स्टोशनों, रेलवे स्टेशन समेत धार्मिक स्थानों पर चेकिंग भी की जाएगी। सघन जांच और तलाशी की व्यवस्था के लिए स्वान दल, अतंकवादी निरोधक दस्ता एवं बम निरोधक दस्ते की तैनाती सुनिश्चित करने की बात भी कही गई है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :