अच्छी खबर- भारत ने तैयार कर ली कोरोना वैक्सीन, इस दिन हो सकती है लांच

नई दिल्ली. चीन के वुहान शहर से फैलै कोराना वायरस ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है। वहीं भारत में कोराना के 6 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच एक राहत भरी खबर आई है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने देश की पहली स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन तैयारी कर ली है। जो 15 अगस्त तक लांच हो सकती है।

ICMR ने भारत बायोटेक को एक पत्र लिखकर Human Trial को फास्क ट्रैक मोड पर चलाने के लिए कहा है। ICMR ने कहा है कि भारत बायोटेक द्वारा कोरोना वैक्सीन के इंसानों पर परीक्षण के परिणाम 15 अगस्त तक जारी किए जा सकते हैं। इसका मतलब है कि देश की पहली स्वदेशी कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन’ (COVAXIN) 15 अगस्त तक लांच हो सकती है।

ICMR डीजी बलराम भार्गव ने स्वदेशी कोरोना वैक्सीन की परीक्षण प्रक्रिया को जल्द पूरा करने के लिए भारत बायोटेक और मेडिकल कॉलेजों के प्रमुख जांचकर्ताओं को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में लिखा गया है कि मानव परीक्षण की प्रक्रिया को 15 अगस्त से पहले पूरा किया जाए ताकि 15 अगस्त तक क्लीनिकल ट्रायल के परिणाम लांच किए जा सकें। इसके बाद 15 अगस्त को देश में बनी पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ (COVAXIN) को लांच किया जा सकता है।

DG ने अपने पत्र में लिखा है कि सभी क्लीनिकल ट्रायल के पूरा होने के बाद 15 अगस्त तक इस वैक्सीन को आम लोगों के लिए लांच किए जाने की योजना है। भारत बायोटेक लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहा है, हालांकि, अंतिम परिणाम इस परियोजना में शामिल सभी क्लीनिकल ट्रालय साइटों के सहयोग पर निर्भर करेगा। आपको BBV152 COVID वैक्सीन के क्लीनिकल ​​टेस्ट स्थल के रूप में चुना गया है। COVID-19 महामारी और वैक्सीन लांच करने की तात्कालिकता के कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल के मद्देनजर आपको क्लिनिकल ट्रायल से संबंधित सभी अंतरालों को तेजी से ट्रैक करने की सलाह दी जाती है। आप सभी यह सुनिश्चित करें कि यह ट्रायल 7 जुलाई से शुरू हो जाएं।

ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद यानि ICMR ने देश के पहले स्वदेशी कोविड-19 टीके के इंसानों पर ट्रायल के लिए 12 संस्थानों का चयन किया है। इनमें से एक संस्‍थान ओडिशा जबकि अन्य विशाखापत्तनम, रोहतक, नई दिल्ली, पटना, बेलगाम (कर्नाटक), नागपुर, गोरखपुर, कट्टानकुलतुर (तमिलनाडु), हैदराबाद, आर्य नगर, कानपुर (उत्तर प्रदेश) और गोवा में स्थित हैं।

Related Articles

Back to top button