संभल: नोडल अधिकारी वी राम शास्त्री ने ग्राम बहजोई देहात का किया निरीक्षण

आज शासन द्वारा नामित चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी जनपद संभल वी राम शास्त्री ने ग्राम बहजोई देहात का स्थलीय निरीक्षण किया।

आज शासन द्वारा नामित चकबंदी आयुक्त नोडल अधिकारी जनपद संभल वी राम शास्त्री ने ग्राम बहजोई देहात का स्थलीय निरीक्षण किया। जिसमें जलभराव एवं बिजली व्यवस्था, राशन कार्ड से संबंधित शिकायतों को सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसी उपरांत सीएससी पवासा का निरीक्षण किया जिसमें वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी ली एवं निर्देशित किया कि वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत किया जाए।

साथ आयुर्वेद वार्ड का निरीक्षण किया एवं दवाइयों की उपलब्धता को देखते हुए दवाई स्टॉक रजिस्टर को चेक किया जिसमें नोडल अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की एवं संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि दवाई स्टॉक रजिस्टर को मेंटेन किया जाए। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए और उन्होंने आइसोलेशन बैड़ों को चेक किया एवं गोल्डन कार्ड को लेकर दिशा निर्देश दिए और उन्होंने अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

इसी उपरांत एडीएम न्यायालय के पास भूमि का निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। और उन्होंने रोडवेज बस स्टैंड एवं वर्कशॉप के लिए भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया और नगर पंचायत सिरसी की वार्ड संख्या चार का निरीक्षण किया। जिसमें साफ सफाई की व्यवस्था एवं नाली नालो की साफ-सफाई, जलभराव एवं जल निकासी की व्यवस्था को लेकर ईओ को दिशा निर्देश दिए एवं नगर पंचायत में हाउस टैक्स, वाटर टैक्स, आदि के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त की एवं संबंधित स्टॉक रजिस्टर को चेक किया एवं दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, उप जिलाधिकारी चंदौसी महेश प्रसाद दीक्षित,उप जिलाधिकारी संभल दीपेंद्र यादव, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, ईओ नगर पंचायत सिरसी, एवं डॉक्टर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संभल से दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button