यूपी : सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को दिए ये सख्त निर्देश, कहा कि प्रदेशव्यापी ….
इसके अलावा पुलिस से कहा गया कि वे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए योगी सरकार शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ एक बार फिर से एक्टिव मोड आ गयी है। सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को प्रदेश में शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ अभियान चलाने का निर्देश दिया है। अवैध शराब से प्रदेश में हो रही मौतों की वजह से सीएम योगी खुश नहीं है। इसी को रोकने के लिए सीएम ने पुलिस प्रशासन को ये निर्देश दिए है।
प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के दिये निर्देश
सीएम योगी ने पुलिस प्रशासन को शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ प्रदेशव्यापी अभियान चलाने के निर्देश दिए है। जिसे प्रदेश में अवैध शराब बनाने, क्रय-विक्रय की एक भी घटना घटित न हो। इसके अलावा पुलिस से कहा गया कि वे जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करे।
आबकारी विभाग ने भी चलाया शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ अभियान
सीएम योगी के निर्देश के बाद अब प्रदेश की आबकारी विभाग ने भी अवैध शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे अभियान और तेज़ कर दिया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक बीते एक हफ्ते में छापेमारी के दौरान आबकारी विभाग ने छापेमारी में 31 हजार लीटर से ज्यादा कच्ची शराब बरामद की है। इसके साथ ही पुलिस ने 942 लोगों के खिलाफ मुकदमें भी दर्ज किए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :