कानपुर : क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़े इंटरनेशनल फेक कॉल सेंटर गिरोह का किया पर्दाफाश
क्राइम ब्रांच की टीम ने जिले के नौबस्ता इलाके से इस बड़े इंटरनेशनल फेक कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह को धर दबोचा है।
क्राइम ब्रांच की टीम ने कानपुर में एक बड़े इंटरनेशनल फेक कॉल सेंटर का पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच की टीम ने जिले के नौबस्ता इलाके से इस बड़े इंटरनेशनल फेक कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह को धर दबोचा है। इस गिरोह पर फ़र्जी तरीके से इंटरनेशनल कॉल सेंटर चलाने का आरोप लगा है।
पुलिस के मुताबिक क्राइम ब्रांच को कहीं से ये सूचना मिली थी की नौबस्ता इलाके के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर चलाया जा रहा है, जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने यहां छापेमारी करके इन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
होम और पर्सनल लोन के बहाने ठगते थे लोगों को
कानपुर से पकड़े गए इस गिरोह के बारे में बात करते हुए क्राइम ब्रांच के अतिरिक्त डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि आरोपी अमेरिकी नागरिकों को होम और पर्सनल लोन के बहाने ठगते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो लाख अमेरिकी नागरिकों का डाटा बरामद किया है।”
उन्होंने आगे बताया कि रोपियों को गिफ्ट कार्ड, ट्रांसफर या फिर बिटकॉइन के रूप में पेमेंट मिलती थी।
डीसीपी दीपक भूकर के मुताबिक ये गिरोह एक एक ग्राहक से करीब 500 से 2 हजार डॉलर तक ठग लेते थे। आरोपी ऐसी ठगी करके अभी तक तक पांच लाख रुपये की राशि बिटकॉइन करेंसी के रूप में ले चुके है। अब पुलिस इस बारे में जांच कर रही है कि इन्होने खाली विदेशी लोगों से ही खाली ठगी की है या फिर देश में भी की है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :