यूपी बोर्ड 10वीं- 12वीं का 3.30 बजे रिजल्ट, करीब 56 लाख छात्रों के भाग्य का होगा फैसला
यूपी एजुकेशन बोर्ड ने कहा है कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें जिसमें 10वीं के करीब 27 हजार और 12वीं के 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हैं।
यूपी एजुकेशन बोर्ड ने कहा है कि इस साल 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 56 लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इनमें जिसमें 10वीं के करीब 27 हजार और 12वीं के 29 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद अगर कोई छात्र अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं हो तो उसे दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा यदि कोई छात्र लिखित परीक्षा में न्यूनतम पासिंग मार्क्स भी नहीं ला पाया है, लेकिन उसके मूल्यांकन व प्रैक्टिकल में पासिंग मार्क्स हैं तो उसे प्रमोट कर दिया जाएगा। साल 2020 में यूपी बोर्ड की 10वीं में 83।31 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए थे वहीं, 12वीं में 74।63 फीसदी पास किए थे। 10वीं में छात्राओं ने बाजी मार ली थी। रिया जैन नाम की छात्रा को करीब 97 फीसदी मार्क्स मिले थे।
छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी। एले में परिक्षार्थी upmsp।edu।in पर जाकर अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर वो अपने स्कूल से रोल नंबर ले सकते हैं।उत्तर प्रदेश में पहली बार कोरोना संक्रमण के कारण यूपी बोर्ड का रिजल्ट बिना परीक्षा के ही जारी हो रहा हैं। परिणाम का मूल्यांकण पूर्व परफॉर्मेंस के आधार पर किया गया है। 10वीं की परीक्षार्थियों को कक्षा 9वीं के 50 फीसदी अंक और कक्षा 10वीं की प्री-बोर्ड के 50 फीसदी अंक के आधार पर तैयार किया गया है। वहीं, 12वीं का रिजल्ट कक्षा 10वीं के 50 फीसदी और कक्षा 11वीं के 40 फीसदी के साथ और 12वीं प्री बोर्ड के 10 फीसदी अंकों के आधार पर तैयार किया गया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :