संभल : B.Ed प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन

अभ्यार्थी को सेंटर तक आने जाने में किसी प्रकार की बाधा ना आए एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

आज अपर जिलाधिकारी न्यायालय कार्यालय में B.Ed प्रवेश परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें उन्होंने बताया कि जनपद में 7 सेंटरों पर B.Ed प्रवेश परीक्षा पारदर्शिता के साथ कराई जाएगी।

जिसमें उन्होंने सभी सेंटर इंचार्ज को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने सेंटर पर जाकर पेयजल व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे फर्नीचर व्यवस्था इत्यादि को देख ले जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए।

अभ्यार्थी को सेंटर तक आने जाने में किसी प्रकार की बाधा ना आए एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल का विशेष ध्यान रखा जाए साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। अगर किसी सेंटर से परीक्षा को लेकर कोई भी शिकायत आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अभिनव गोपाल, उप जिलाधिकारी संभल दीपेंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार आर्य,जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, एवं सभी सेंटर इंचार्ज उपस्थित रहे।

 

दीपक गुप्ता की रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button