बलरामपुर : जंगल में ट्रक पर लोड किए जा रहे अवैध कटान के साखू के बोटे बरामद
कोरोना काल में आक्सीजन के कमी से जहां हजारों लोग परिवार खो दिए वहीं बलरामपुर के भाभर रेंज में हरा पेड़ जो आक्सीजन देती है कैसे धरती के धड़कते फेफड़ों किस कदर हवा निकाली जा रही है।
कोरोना काल में आक्सीजन के कमी से जहां हजारों लोग परिवार खो दिए वहीं बलरामपुर के भाभर रेंज में हरा पेड़ जो आक्सीजन देती है कैसे धरती के धड़कते फेफड़ों किस कदर हवा निकाली जा रही है।
लरामपुर के सुहेलदेव वन जीव अभियरण भाभर रेंज जंगल में बेशकीमती सेखुआ,सहगवन, कुल्हाड़ी, आरा से अबैध कटान जारी है आप को बता दें बन अधिकारियों के नाक के नीचे हरे हरे पेड़ काटे जा रहे हैं ऐसे ही जंगल से हरे पेड़ सहगवन,सेखुवा जंगल के अधिकारी रेंजर राज कुमार शर्मा लकड़ी कटा कर ट्रक में लौड़ कर कर बाहर भेज रहा था लेकिन मुखबिरी होने के कारण जंगल में रात 2 बजे जंगल के एसडीओ, अजीत प्रताप सिंह और पचपेड़वा पुलिस की संयुक्त टीम पहुंच कर मौके से बीरपुर बिट, चंदनपुर से सेखुवा,सहगवन से भरी ट्रक बरामद कर लिए सुबह जैसे हुआ आग के तरह फ़ैल गया बलरामपुर एसपी हेमंत कुटियाल डीएम श्रुति , डीएफओ प्रखर गुप्ता संज्ञान लिए और एक जांच टीम बना दिए वहीं घटना स्थल पर तुलसीपुर सीओ कुंवर सिंह पहुंचे मोटे मोटे बेश कीमती लकड़ी ट्रक से भरा देख कर होस उड़ गया कहे की बहुत-बहुत भारी मात्रा में कटान हो रहा है जांच करके कारवाई करने का असवासन दिए।
रिपोर्ट- मिथलेश कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :