कौशाम्बी : इनोवा की टक्कर से ADJ की कार क्षतिग्रस्त, ADJ ने हत्या के प्रयास की दी तहरीर
पुलिस ने इनोवा सहित गाड़ी में सवार सभी लोगों को थाना लेकर आ गई। एडीजे ने हत्या के प्रयास की तहरीर कोखराज पुलिस को दी।
यूपी के कौशांबी में कोखराज थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे स्थित चाकवन बाजार में बीतीरात ओवरटेक के दौरान इनोवा की टक्कर से एडीजे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एडीजे और उनका गनर बाल बाल बच गए। एडीजे ने हत्या के प्रयास की कोशिश को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने इनोवा सहित गाड़ी में सवार सभी लोगों को थाना लेकर आ गई। एडीजे ने हत्या के प्रयास की तहरीर कोखराज पुलिस को दी। एडीजे ने बताया कि बरेली जनपद में भी मेरी हत्या की कोशिश की गई थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस इनोवा के चालक सहित उसमें सवार लोगों से भी पूछताछ कर रही है।
मामले में एसपी राधेश्याम ने बताया कि फतेहपुर जनपद के पॉक्सो एक्ट कोर्ट में तैनात मोहम्मद अहमद खान बीती रात को प्रयागराज से अपने निजी वाहन से वापस आ रहे थे। चाकवन बाजार में ओवरटेक के दौरान इनोवा गाड़ी ने उनके वाहन में टक्कर मार दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। पहले तो उनके बीच क्षतिग्रस्त वाहन को बनवाने की बात चल रही थी।
लेकिन जब सुलह समझौते से बात नहीं बनी तो एडीजे ने कोखराज थाने में इनोवा चालक सहित तीन के खिलाफ हत्या के प्रयास की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – कुलदीप कुमार
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :