आजमगढ़: पुलिस मुठभेड़ में 2 चोर गिरफ्तार, चोरी के 7 मोटरसाइकिल, तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद

आजमगढ़ थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। चोरों के पास से तमंचा, कारतूस एवं प्रतिबन्धित रायफल इन्सास सहित 7 चोरी की मोटर सायकिल बरामद किया है। 

आजमगढ़ थाना कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो वाहन चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। चोरों के पास से तमंचा, कारतूस एवं प्रतिबन्धित रायफल इन्सास सहित 7 चोरी की मोटर सायकिल बरामद किया है।  27 अप्रैल को विशाल पुत्र मन्टूराम निवासी मो0 कुन्दीगढ़ थाना कोतवाली ने तहरीर देकर अपनी मोटर सायकिल को घर के बाहर से चोरी हो जाने की शिकायत की थी।

बता दे की उक्त मामले में विवेचना चौकी प्रभारी बदरका विजय कुमार शुक्ला द्वारा की जा रही थी। 29 जुलाई की बीती रात करीब 10 बजे प्रभारी कोतवाली केके गुप्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी बदरका व उपनिरीक्षक संजय तिवारी चौकी प्रभारी एलवल द्वारा चेकिंग की जा रही थी।

मुखबिर की सूचना पर करतालपुर तिराहे से विशाल पासवान पुत्र शिवमंगल पासवान निवासी देवखरी थाना कंधरापुर व राहुल पुत्र मनीराम निषाद निवासी गयासपुर थाना कन्धरापुर को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान एक बदमाश अखिलेश ग्राम मदियापार थाना अतरौलिया भागने में सफल रहा। गिरफ्तार बदमाशों के पास से तमंचा, कारतूस एवं प्रतिबन्धित रायफल इन्सास बरामद किया गया। बदमाशों की निशानदेही पर 5 अदद अन्य मोटर सायकिल बरामद की गई। पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए बदमाशों को जेल भेज दिया।

रिपोर्टर अमन गुप्ता

Related Articles

Back to top button