कानपुर की घटना बहुत बड़ी घटना है और हमारे लिए बहुत बड़ा चैलेंज है – DGP UP हितेश चंद्र अवस्थी
कानपुर में हुई घटना पर DGP हितेश चंद्र अवस्थी का बयान:-
विकास दुबे बड़ा हिस्ट्रीशीटर है 60 केस दर्ज है।
एक मामले मे एफआईआर हुई थी जिसमे पुलिस इसे गिरफ्तार करने गई थी।
इसने जेसीबी लगा कर रास्ता रोक रखा था औऱ जैसे ही फोर्स उतरी इसने फायरिंग शुरु कर दी।
घर की छतो पर बदमाश मौजूद थे जिन्होने फायरिंग की है।
हमारे आठ जवान शहीद हुये है और सात जवान घायल है।
एडीजी ला एंड आर्डर को आपरेशन की कमान संभालने भेजा है।
आईजी एसटीएफ को भी मौके पर भेजा है।
बहुत बड़ा आपरेशन चलाने जा रहे हैं।
इसमे हमारी तीन प्राथमिकताए है पहली घायल जवानो को अच्छा इलाज मिले।
दूसरी प्राथमिकता इस अपराधी ही नही इसके साथियो के खिलाफ भी कार्रवाई करने है।
जो हथियार इन्होने इस्तेमाल किये है वो कहा से आये ये इन्वेस्टीगेशन की तीसरी प्राथिमकता है।
बहुत बड़ी घटना है औऱ बहुत बडा चैलेंज है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :