कानपुर में 1 दिन में सामने आये इतने कोरोना संक्रमित, स्वास्थ्य विभाग के फूले हाथ पैर
इसके बाद इन सभी 20 कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में आए 50-50 लोगों के सैंपल से जुटाए गए और इनकी rt-pcr जांच कराई गई।
प्रदेश में कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ रही है, पर बीच बीच में कुछ जिलों में एकदम से कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है। ऐसा ही कुछ कानपुर में भी देखने को मिला। जब अचानक एक दिन एकदम से ही 22 नए संक्रमित सामने आ गए। जिसके बाद जिले के स्वास्थ्य विभाग में तहलका मच गया। पर राहत की बात ये रही कि जब उन 22 लोगों के संपर्क में आए लोगों की जांच की गई तो उनमे से एक में भी कोरोना का वायरस नहीं मिला। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली।
बुधवार को कानपुर में सामने आये थे 22 कोरोना संक्रमित
एक दम से सामने आये 22 कोरोना संक्रमितों की वजह से कानपुर प्रशासन के होश उड़ गए थे। 22 कोरोना संक्रमित की बात करे तो 22 में से 2 हरदोई और औरैया के जबकि बाकी 20 लोग कानपुर शहर के 18 विभिन्न क्षेत्रों में निवास करने वाले निकले। इसके बाद इन सभी 20 कोरोना वायरस मरीजों के संपर्क में आए 50-50 लोगों के सैंपल से जुटाए गए और इनकी rt-pcr जांच कराई गई। राहत की बात यह रही कि कराए गए कुल 1403 सैंपल कोरोना नेगेटिव पाए गए।
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पे
कानपुर से जो 20 लोग संक्रमित मिले है, स्वास्थ्य टीम ने उन जगहों पे भी अपनी टीमों को लगा दिया है। ताकि किसी भी अनहोनी को होने से पहले ही रोका जा सके। इसके साथ ही वहां निगरानी समितियों को चौकन्ना कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में विशेष तौर पर बच्चों के लिए तैयार मेडिकल किट दी जा रही है। बच्चों पर खास तरह की निगरानी के निर्देश का पालन भी कराया जा रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अब माइक्रो मैनेजमेंट में लग गया है। एक भी कोरोना मरीज मिलने पर उसके संपर्क में आने वाले सभी लोगों की टेस्टिंग कराई जाएगी। इसके अलावा हॉटस्पॉट की तर्ज पर उस क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी जाएगी है। ताकि किसी भी तरह से कोरोना के लक्षण मिलने पर ट्रीटमेंट तुरंत शुरू करवा दिया जाए और हालात गंभीर होने से पहले उसे नियंत्रित किया जा सके।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :