योगी सरकार के इस फैसले से आत्मनिर्भरता की ओर एक और कदम बढ़ाएगा भारत
इसी कर्म में अब प्रदेश की योगी सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क व फार्मा पार्क को तैयार करने का निर्देश दिया है।
देश को मेडिकल उपकरणों में आत्मनिर्भर बनाने के लिए पीएम मोदी ने सभी राज्यों से अपने अपने यहां पे मेडिकल डिवाइस पार्क वा फार्मा पार्क डेवेलप करने की अपील की थी। इसी कर्म में अब प्रदेश की योगी सरकार ने इसको लेकर बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क व फार्मा पार्क को तैयार करने का निर्देश दिया है। इस पार्क के बन जाने से प्रदेश के साथ साथ देश को भी मेडिकल उपकरण आसानी से मिल सकेंगे।
देश में कोरोना महामारी के समय सभी ने देखा की कैसे देश में मेडिकल उपकरणों की किल्लत देखने को मिली थी। वक्त पर लोगों को वेंटीलेटर न मिल पाने से कितने सारे लोगों ने दम तोड़ा इस बात से तो सभी लोग वाकिफ है। ऐसी समस्या देश और देशवासियों को भविष्य में देखने को न मिले इसीलिए प्रधानमंत्री मोदी ने सभी राज्यों से अपने यहां मेडिकल उपकरणों को बनाने के लिए पार्क स्थापित करने की बात कही थी।
350 एकड़ में बन के तैयार होगा पार्क
प्रदेश में बनने वाले मेडिकल डिवाइस पार्क को बड़े स्तर पे बनाने की तैयारी है। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 28 में प्रदेश का सबसे बड़ा मेडिकल डिवाइस पार्क व फार्मा पार्क स्थापित करने का निर्णय ले लिया गया है। ये पार्क 350 एकड में तैयार किया जाएगा। जिसमे न्यूनतम प्लॉट 1000 मीटर और अधिकतम 4000 मीटर के होंगे। इसके अलावा अगर किसी कम्पनी को बड़ा प्रोजेक्ट लगने के लिए ज्यादा भूमि चाहिए उसके लिए अलग से प्लाट डेवलप करके दिया जायेगा। बनाई गयी योजना के मुताबिक मेडिकल डिवाइस पार्क व फार्मा पार्क 2023 तक तैयार कर लेने का लक्ष्य रखा गया है।
उद्यमियों को मिलेंगी कई सारी सहूलियत
मेडिकल डिवाइस पार्क वा फार्मा पार्क में जो उद्यमी अपनी यूनिट्स को लगाएंगे उन्हें राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की सहूलियत मिलेंगी। जिनमे लोन की ब्याज दर से लेकर GST तक सभी में भारी छूट दी जायेगी। इतना ही नहीं कोई उद्यमी अगर रिसर्च करना चाहता है या फिर अपने कारोबार को और डेवलप करना चाहता है तो उसे कई तरह की सुविधाओं के साथ कई क्षेत्रों में रियायत भी दी जाएगी। साथ ही यहां पर बिजली पानी सस्ते दामों पर सरकार उद्यमियों को उपलब्ध कराएगी, साथ ही कारोबार के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का ध्यान पहले से ही सरकार ने रखा हुआ है।
इस मेडिकल पार्क के बन जाने से करीब 35 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही इस पार्क के स्थापित हो जाने से उत्तर प्रदेश मेडिकल क्षेत्र में अहम मुकाम भी हासिल कर पाएगा। इसके साथ ही मेडिकल डिवाइस पार्क व फार्मा पार्क में करीब 18000 करोड रुपए का निवेश भी किया जाएगा।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :